Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur में बिहार क्रिकेट टीम में टेस्ट और एकदिवसीय मैच खिलाने का झांसा देकर नगर के एक युवा क्रिकेटर के पिता से 14.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सदर कोतवाली क्षेत्र की संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी बृजेश सिंह मूल रूप से जिला बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव रामपुर नजराना के रहने वाले हैं। उनका पुत्र भवेश कुमार क्रिकेट खिलाड़ी है, जो स्थानीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेता है और एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़ा हुआ है।
वर्ष 2022 में भवेश की मुलाकात बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी निवासी विराट उर्फ मुकुल त्यागी से संस्कार क्रिकेट एकेडमी में हुई। आरोपी ने दावा किया कि बनारस निवासी मोनू और सहर्ष आनंद की बिहार क्रिकेट टीम में मजबूत पकड़ है और वे बिहार क्रिकेट टीम में चयन करा सकते हैं। इस दौरान उदित त्यागी का भी जिक्र किया गया, जिसके चयन का हवाला देकर भरोसा दिलाया गया।
आरोपियों ने की 15 लाख की मांग (Hapur)
आरोपियों ने बिहार क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की और अंडर-19 टेस्ट व वनडे मैच खिलाने का आश्वासन दिया। 27 अगस्त 2022 को कागजी कार्रवाई के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद गाजियाबाद कचहरी के पास एक होटल में मुलाकात कराई गई, जहां मोनू, किशन, मुकुल त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कथित फर्जी पत्र सौंपा (Hapur)
पीड़ित पिता ने अपने बेटे के भविष्य के नाम पर अलग-अलग तारीखों में कुल 14.30 लाख रुपये आरोपियों को सौंप दिए। इसके बाद भवेश को बिहार बुलाया गया, जहां क्रिकेट प्रैक्टिस कराई गई और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का कथित फर्जी पत्र भी दिया गया। आरोपियों ने शेष 1.70 लाख रुपये की भी मांग की।
सच्चाई सामने आने पर वापस मांगे पैसे (Hapur)
हालांकि, भवेश को टेस्ट टीम के साथ ले जाया गया, लेकिन उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जब चयन न होने की सच्चाई सामने आई तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी।
एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
आखिरकार पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने विराट उर्फ मुकुल त्यागी, किशन, मोनू और सहर्ष आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


