खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के कोटला सादात में एक करीब छह साल का मासूम मंगलवार को नगर पालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरवेल में गिर गया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्चे को बोरवेल से निकलवाने का प्रयास शुरू कराया गया। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया है।
जानकारी के अनुसार कोटला सादात निवासी मोहसिन का करीब छह वर्षीय पुत्र खेल रहा था। अचानक वह नगर पालिका के बंद पड़े नलकूप के पास पहुंचे और वहां खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। हादसे की जानकारी मोहल्ले में आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग और बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर एसपी दीपक भूकर, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम समेत अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अफसरों ने बच्चे के निकलवाने का प्रयास शुरू कर दिया और गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया है। टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।















