Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Champions Trophy गतविजेता पाकिस्तान की मेजबानी में अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया अब पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी।
यह आईसीसी ट्रॉफी फरवरी में खेला जाना है। आईसीसी बहुत जल्द ही शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। इंग्लैंड की मेजबानी में साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था। जिसमें इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला गया था और पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की थी।
Champions Trophy से नदारद (2025 Champions Trophy)
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम नहीं खेल सकती है। क्योंकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं चाहती है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान का दौरा करे। ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान में भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई संतुष्ट नहीं है। बीसीसीआई टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। आखिरी बार टीम इंडिया पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2008 में खेली थी।
पाक की उम्मीदों पर फिरा पानी (2025 Champions Trophy)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हर हाल में चाहती है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आए। जिसके चलते पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने एक प्रस्ताव रखा था। जिसे बीसीसीआई ने मना कर दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खबर सामने आई है कि पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा है कि भारतीय टीम अपने मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर वापस भारत लौट जाएगी लेकिन बीसीसीआई ने पीसीबी का यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है।
यह टीम जा सकती है ट्रॉफी खेलने (2025 Champions Trophy)
अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं लेती है। तो टीम इंडिया की जगह श्रीलंका टीम क्वालीफाई कर जाएगी। वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी। अगर भारतीय टीम नाम वापस ले लेती है तो 9वें स्थान पर मौजूद श्रीलंका टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है। भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेती है तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम खेल सकती हैं।