Khabarwala 24 News Ghaziabad: UP News दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक सनसनीखेज फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया है। यह अवैध दूतावास कविनगर के एक आलीशान किराए के मकान में चलाया जा रहा था, जहां से वीआईपी गाड़ियों पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स और जाली दस्तावेजों के जरिए कई तरह के गोरखधंधे संचालित हो रहे थे। STF ने इस मामले में मुख्य आरोपी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया है, जो खुद को काल्पनिक देशों का राजदूत बताकर लोगों को ठगता था।

STF की कार्रवाई और गिरफ्तारी (UP News)
यूपी STF की नोएडा यूनिट ने मंगलवार रात को गाजियाबाद के कविनगर में छापेमारी कर इस अवैध दूतावास का खुलासा किया। आरोपी हर्षवर्धन जैन (निवासी केबी 45, कविनगर) को गिरफ्तार किया गया, जो किराए के मकान (केबी 35, कविनगर) में ‘वेस्ट आर्कटिक’, ‘सबोरगा’, ‘पोलविया’, और ‘लोडोनिया’ जैसे काल्पनिक देशों के नाम पर फर्जी दूतावास चला रहा था। वह खुद को इन कथित देशों का कॉन्सुल या राजदूत बताता था और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था।
फर्जीवाड़े का जाल और ठगी का तरीका (UP News)
हर्षवर्धन जैन लोगों को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी मॉर्फ की गई तस्वीरों का इस्तेमाल करता था। उसका मुख्य धंधा विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करना और शेल कंपनियों के जरिए हवाला रैकेट चलाना था। जांच में पता चला कि वह पहले भी कुख्यात चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खगोशी के संपर्क में रहा है। 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था, जिसका मामला कविनगर थाने में दर्ज है।
छापेमारी में बरामद सामान (UP News)
STF की छापेमारी में हर्षवर्धन के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं:
- 4 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां
- 12 फर्जी पासपोर्ट
- विदेश मंत्रालय की जाली मोहरों वाले दस्तावेज
- 2 फर्जी पैन कार्ड
- 34 विदेशी और कंपनी की मोहरें
- 2 फर्जी प्रेस कार्ड
- 44.70 लाख रुपये
- विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा
- 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट्स
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच (UP News)
थाना कविनगर में हर्षवर्धन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और STF इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। यह फर्जीवाड़ा न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे कई लोगों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी भी हुई है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।