Khabarwala 24 News Ghaziabad : UP News गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार रात एक साहसिक कार्रवाई में अनिल दुजाना गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह खुद को दुजाना का गुरु बताकर स्टील्स कारोबारी अभिषेक गोयल से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोपी था। घटना वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास के नजदीक हुई, जहां बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।
क्या है पूरा मामला (UP News)
पुलिस को सूचना मिली थी कि बलराम ठाकुर वेव सिटी के अंडरपास के आसपास घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने का आदेश दिया, लेकिन बदमाश ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस एनकाउंटर में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किए हैं।
रंगदारी की धमकी का मामला (UP News)
बलराम ठाकुर ने 17 सितंबर को अभिषेक गोयल के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी थी। गोयल मंडी में अभिषेक स्टील्स के नाम से लोहा का कारोबार चलाते हैं। ठाकुर ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का गुरु बताते हुए 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। उसने साफ धमकी दी कि पैसे न देने पर गोयल और उनके पिता को दुकान में घुसकर गोली मार दी जाएगी।
धमकी मिलने के बाद अभिषेक गोयल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया, लेकिन गोयल ने आगे बढ़कर पुलिस आयुक्त डॉ. जे. रविंदर गौड़ से मुलाकात कर अतिरिक्त सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने ठाकुर की तलाश तेज कर दी।
पुलिस की कार्रवाई (UP News)
पुलिस ने गोयल को तत्काल सुरक्षा प्रदान की और बदमाश की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी निगरानी बढ़ा दी। विभिन्न इनपुट्स के आधार पर ठाकुर का सुराग मिला, जो एनकाउंटर का आधार बना। पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई को अपराधियों के लिए चेतावनी बताया है।
अपराधी का बैकग्राउंड (UP News)
बलराम ठाकुर अनिल दुजाना गैंग का प्रमुख सदस्य था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। उसके खिलाफ रंगदारी, जबरन वसूली और हत्या जैसे कई केस दर्ज थे। गाजियाबाद पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। 50 हजार रुपये के इनाम के बावजूद वह फरार था।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।