Khabarwala 24 News Ghaziabad: यूपी के जनपद गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही तीन बुजुर्ग महिलाओं और एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाएं उछलकर दूर जा गिरीं। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला (Ghaziabad)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे जीटी रोड की ओर जा रही कार की रफ्तार बेहद तेज थी। ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वह गाड़ी को संभाल नहीं पाया। कार ने पहले महिलाओं को रौंदा, फिर विपिन शर्मा नाम के व्यक्ति को टक्कर मारी और अंत में डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह भाग निकल गया।
एक ही गांव की रहने वाली थी तीनों महिलाएं (Ghaziabad)
महिलाओं की पहचान न्यू कोटगांव की रहने वाली कमलेश (55) पत्नी दयानंद, मीनू प्रजापति (56) पत्नी भक्त सिंह और सावित्री (60) पत्नी दरियाब के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव की रहने वाली थीं और रोजाना सुबह टहलने निकलती थीं। कमलेश और मीनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सावित्री को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी सांसें थम गईं। श्याम बिहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा को भी चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई: ड्राइवर फरार, जांच तेज (Ghaziabad)
सूचना मिलते ही डायल 112 और सिहानी गेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कार का नंबर ट्रेस कर लिया है। ड्राइवर स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में लापरवाही और रफ्तार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारणों की गहन जांच चल रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















