Khabarwala24 Disha Patani House Firing: उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। 11 और 12 सितंबर 2025 को हुई इस फायरिंग के बाद यूपी एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दो शूटरों को गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया। इस घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट डाला, जिसमें उसने बदला लेने की बात कही।
क्या है पूरा मामला? (Disha Patani House Firing)
11 और 12 सितंबर को बरेली में दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद यूपी पुलिस और एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। बुधवार, 17 सितंबर 2025 को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में यूपी एसटीएफ ने दो शूटरों, अरुण और रविंद्र, को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये दोनों हरियाणा के रहने वाले थे और रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करते थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
हालांकि, दो अन्य शूटर, बागपत निवासी नकुल और विजय, अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस बीच, रोहित गोदारा ने गुरुवार सुबह 10:22 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमकी दी कि वह अपने शूटरों की मौत का बदला लेगा। उसने लिखा, “हमारे दो शूटर शहीद हुए हैं। हम वो काम कर सकते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। इसमें जिसका भी हाथ है, उसे माफी नहीं मिलेगी।”
दिशा पाटनी के पिता का बयान
दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी ने इस एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा, “जब यूपी में योगी जी और डीजीपी सर मेरे साथ हैं, तो डरने की कोई जरूरत नहीं है। पूरा पुलिस प्रशासन मेरे साथ है। निश्चित रूप से बाकी बदमाश भी जल्द अंजाम तक पहुंचेंगे।”
जगदीश पाटनी ने यह भी कहा कि यूपी में अपराधियों का या तो खात्मा हो रहा है या वे पलायन कर रहे हैं। सीएम योगी ने पहले भी 15 सितंबर को उनसे बात कर आश्वासन दिया था कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।
एनकाउंटर कैसे हुआ?
यूपी एसटीएफ के अनुसार, बुधवार शाम 7:22 बजे गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार दिखे। चेकिंग देखकर वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस जीप पर भी चार गोलियां लगीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें अरुण और रविंद्र घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके से पुलिस ने ग्लॉक और जिगाना पिस्टल, कारतूस, और एक सफेद अपाचे बाइक बरामद की। माना जा रहा है कि यही बाइक बदमाशों ने फायरिंग के लिए इस्तेमाल की थी। सीसीटीवी फुटेज में अरुण सफेद शर्ट और रविंद्र नीली टी-शर्ट में नजर आए थे।
शूटरों की लोकेशन कैसे मिली?
बरेली एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फायरिंग के बाद पुलिस ने शहर के 1320 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इससे पता चला कि शूटर रविंद्र 9 सितंबर को बरेली के शिकलापुर में प्रीत पैलेस होटल में रुका था। वह दो दिन वहां रहा और 11 सितंबर को चेकआउट कर गया। इसके बाद 12 सितंबर को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
दूसरा शूटर अरुण शिकलापुर में रेलवे स्टेशन के पास हिंद गेस्ट हाउस में रुका था, जो दिशा पाटनी के घर से महज 2 किलोमीटर दूर है। बाकी दो शूटर रामपुर के आसपास रुके थे, जिनकी लोकेशन पुलिस ट्रेस कर रही है।
रोहित गोदारा कौन है?
रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के कपूरीसर का रहने वाला है। वह 2010 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। शुरू में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला रोहित धीरे-धीरे गैंगस्टर बन गया। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास गुर्गा है। उसके खिलाफ राजस्थान में हत्या और उगाही जैसे 32 मामले दर्ज हैं।
एनआईए ने उस पर 5 लाख और राजस्थान पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा है। 13 जून 2022 को रोहित फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया था। बाद में वह अजरबैजान गया, जहां उसे दो बार पकड़ा गया, लेकिन सबूत न होने पर छोड़ दिया गया। वर्तमान में वह दुबई से अपनी गैंग चला रहा है।
फायरिंग की वजह क्या थी?
इस घटना की जड़ में दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का एक बयान माना जा रहा है। 30 जुलाई को खुशबू ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, “ऐसे लोगों का मुंह तोड़ दूंगी। ये राष्ट्र विरोधी हैं।” खुशबू के इस बयान को रोहित गोदारा ने सनातन धर्म का अपमान माना।
फेसबुक पर रोहित ने लिखा, “इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाया है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। ये तो बस ट्रेलर था। अगली बार कोई भी हमारे धर्म के खिलाफ बोलेगा, तो उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”
दिशा पाटनी के पिता की FIR
जगदीश पाटनी ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह 4:30 बजे दो युवक उनके घर के बाहर फायरिंग करके भाग गए। अगली सुबह 3:30 बजे उनके कुत्ते के भौंकने पर वह बालकनी में आए, जहां बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोली चलाई। वह पिलर के पीछे लेटकर बच गए।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटियां दिशा और खुशबू सोशल मीडिया पर पब्लिक फिगर हैं और उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की घटना ने एक बार फिर अपराध और सुरक्षा के सवाल खड़े किए हैं। यूपी पुलिस और एसटीएफ की त्वरित कार्रवाई से दो शूटरों का एनकाउंटर तो हो गया, लेकिन रोहित गोदारा की धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस अब फरार शूटरों की तलाश में है और इस गैंग को जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।