Khabarwala24 Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर दो नाबालिग बच्चों की गड़ासे से हत्या कर दी और फिर अपने परिवार सहित घर में आग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में कुल छह लोग और चार मवेशी जिंदा जलकर राख हो गए।
क्या थी पूरी घटना? (Bahraich News)
जानकारी के अनुसार, निंदुनपुरवा टेपरहा गांव के निवासी विजय कुमार बुधवार सुबह अपने खेत में लहसुन की बुवाई करवा रहे थे। उन्होंने गांव के दो किशोरों, सूरज यादव (14 वर्ष, पिता लच्छी राम) और सनी वर्मा (13 वर्ष, पिता ओमप्रकाश) को खेत में काम करने के लिए बुलाया। लेकिन दोनों बच्चों ने नवरात्रि का आखिरी दिन होने की वजह से काम करने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में दोनों बच्चों पर गड़ासे से हमला कर उनकी जान ले ली।
विजय ने परिवार और मवेशियों को भी आग के हवाले किया (Bahraich News)
किशोरों की हत्या के बाद विजय ने अपने परिवार सहित खुद को घर के एक कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह घटना में विजय, उनकी पत्नी और उनकी दो बेटियां जलकर राख हो गए। साथ ही, घर में बंधे चार मवेशी भी जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा परिवार और मवेशी जल चुके थे। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और लोग सदमे में हैं।
बहराइच पुलिस जांच और पोस्टमार्टम (Bahraich News)
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विजय खेती-बाड़ी और पशुपालन के जरिए अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। इस अचानक हुई घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
गांव में मातम, लोग सदमे में (Bahraich News)
यह भयानक घटना निंदुनपुरवा टेपरहा गांव के लिए एक बड़ा झटका है। ग्रामीणों का कहना है कि विजय का व्यवहार सामान्य था, लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर विजय ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।