Khabarwala 24 News Aligarh : Aligarh News उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। गांव नगला हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उनकी पत्नी ललिता ने अपने प्रेमी, जो रिश्ते में ऋषि का चचेरा भाई और देवर है, के साथ मिलकर कराई। 17 जून 2025 की रात हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ललिता को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला (Aligarh News)
17 जून 2025 की रात, 30 वर्षीय ऋषि कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव 18 जून की सुबह गांव में उनके चाचा सौदान सिंह के मकान से कुछ दूरी पर खून से लथपथ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि की गर्दन के पास कान के पीछे गोली लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। शव पर एक अंगोछा लिपटा हुआ था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए।
पत्नी की झूठी कहानी (Aligarh News)
ललिता ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने पर उसने ऋषि पर चोरी का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, और उसी रंजिश में उस व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ऋषि की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस जांच में यह कहानी पूरी तरह झूठी निकली।
प्रेम संबंधों का खुलासा (Aligarh News)
पुलिस जांच में सामने आया कि ललिता के शादी से पहले से ही ऋषि के चचेरे भाई (रिश्ते में देवर) के साथ प्रेम संबंध थे। शादी न हो पाने के बावजूद, ऋषि से विवाह के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसकी जानकारी ऋषि को भी हो गई थी, जिसके चलते दंपती के बीच तनाव था। सीओ छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई है कि ललिता और उसके प्रेमी ने मिलकर ऋषि की हत्या की साजिश रची।
ललिता का बयान (Aligarh News)
पूछताछ में ललिता ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं था। 17 जून की रात करीब 11:30 बजे दस्त की शिकायत होने पर ऋषि उसे अपनी आठ माह की बेटी के साथ चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ने गया था। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया गया।
ऋषि का पारिवारिक पृष्ठभूमि (Aligarh News)
ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। दो साल पहले उनकी शादी ललिता से हुई थी। बीच का भाई सोनू अविवाहित है, जबकि सबसे छोटे भाई राहुल की शादी हो चुकी है। तीनों भाई ड्राइविंग का काम करते हैं। ऋषि हरियाणा में ट्रक चलाता था और चाचा सौदान सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन पहले गांव आया था। उसकी अनुपस्थिति में ललिता अक्सर मायके में रहती थी।
पुलिस की कार्रवाई (Aligarh News)
पुलिस ने ललिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव के कुछ अन्य लोगों और चाचा सौदान सिंह से भी पूछताछ की गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
नम आंखों के बीच हुआ अंतिम संस्कार (Aligarh News)
इस घटना ने गांव में तनाव और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कुछ ग्रामीणों ने ललिता के अवैध संबंधों को हत्या का कारण बताया था, जो पुलिस जांच में सही साबित हुआ। परिजनों को जब हकीकत पता चली, तो वे स्तब्ध रह गए। 19 जून को पोस्टमार्टम के बाद ऋषि का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।