Agra News कुरकुरे नहीं लाया पति तो रूठकर मायके चली गई पत्नी, तलाक तक पहुंचा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Agra: Agra News पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर अनबन होती रहती है, लेकिन मामला तलाक तक पहुंच जाए, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ ऐसा ही मामला आजकल काफी चर्चा में है।

दावा किया जा रहा है कि यहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पति से सिर्फ इस वजह से तलाक मांगा है, क्योंकि वह पांच रुपये वाला कुरकुरे का पैकेट नहीं ला पाया था। हालांकि महिला के नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये जरूर कहा जा रहा है कि महिला को रोजाना कुरकुरे खाने की आदत थी और वो अपने पति से हर रोज एक पांच रुपये वाला पैकेट लाने को कहती थी।

मायके चली गई (Agra News)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी की रोजाना कुरकुरे खाने की इस लत की वजह से पति से अक्सर झगड़े होते रहते थे। हालांकि बाद में मामला रफा-दफा हो जाता था, लेकिन इस मामले ने विवाद का रूप तब ले लिया जब एक दिन पति कुरकुरे लाना भूल गया।

इसके बाद पति-पत्नी के बीच खूब बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी रूठकर सीधे अपने मायके चली गई। इतना ही नहीं, उसने मायके से खबर भी भिजवा दी कि वह तलाक लेना चाहती है। इसको लेकर वह थाने भी जा पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी।

समझाने में पुलिस भी रही नाकाम (Agra News)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाने-बुझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. बातचीत के दौरान पति ने बताया कि उसकी पत्नी को कुरकुरे खाने की बुरी लत लग गई थी, वह रोज ही उससे कुरकुरे लाने को कहती थी और यही कुरकुरे उनके बीच विवाद की वजह बन गया था, जबकि इस मामले में पत्नी ने अलग ही बयान दिया है।

उसका आरोप है कि पति उसका शारीरिक शोषण करता था, इसीलिए उसे मजबूरन पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के घर आना पड़ा। हालांकि महिला के इस आरोप में कितनी सच्चाई है, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD