Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL जनपद के तीनों डिवीजन में 1.62 लाख उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम के अफसरों ने कार्रवाई की तैयारी कर रही है। बिजली घरों पर नाम सहित बकाएदारों की सूची तस्पा होगी। हर अवर अभियंता के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गई हैं। जिनके द्वारा कार्रवाई की हर रोज समीक्षा की जाएगी। करोड़ों रुपये की बकाएदारी को जमा कराने के लिए कवायद तेजी से शुरू हो गई है।
बढ़ती जा रही बकाएदारों की संख्या (UPPCL)
उपभोक्ताओं द्वारा समय से बिल न चुकाए जाने से बकाएदारी बढ़ती जा रही है। दस हजार से अधिक बकाया बिलों वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी 20 हजार से पार है। पांच से दस हजार के बिलों की बकाएदारों की संख्या सबसे अधिक है।
वसूली के साथ काटेंगे कनेक्शन (UPPCL)
शासन ने ओटोसी योजना चलाई थी, लेकिन उपभोक्ताओं ने इसमें खास रुझान नहीं दिखाया। यहीं कारण है कि बकाएदारी 400 करोड़ के पार पहुंच गई है। अब पोर्टल से निगन के अधिकारियों ने 162132 उपभोक्ताओं का डाटा निकाला है। जिनका नाम सहित सूची बिजली घरों पर चस्पा की जाएगी। हर रोज इस सूची पर कार्य होगा, पांच टीमें संबंधित क्षेत्र में जाकर वसूली के साथ कनेक्शन काटने का भी कार्य करेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
बकाएदार समय से अपना बिल जमा कराएं। बिल जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। हापुड़ डिवीजन के बिजली घरों पर बकाएदार उपभोक्ताओं की सूची चस्पा की जाएगी। अादित्य भूषण भारती, अधिशासी अभियंता