Khabarwala 24 News Hapur: UPPCL शहर के 30 से अधिक मोहल्लों में आज गुरुवार को छह धंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऊर्जा निगम के अधिकारी विद्युतीकरण का कार्य कराएंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
भीषण गर्मी में बढ़ रही बिजली की डिमांड (UPPCL)
गर्मी के विकराल रूप से हर आदमी परेशान है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। एेसे में बिजली की डिमांड बढ़ने से बिजली घर भी हांफने लगे हैं। ट्रांसफार्मर गर्म होकर फुंक रहे हैं। वर्कशाॅप के रिकाॅर्ड पर गौर करें तो हर रोड चार से पांच ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। बिजनेस प्लान में काफी ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि हुई है, लेकिन अब भी ओवरलोड वाले ट्रांसफार्मरों की संख्या कम नहीं है। बता दें कि बुधवार को दिन में कई बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हुए थे।
इन इलाकों की आपूर्ति रहेगी बाधित (UPPCL)
उपखंड अधिकारी तृतीय देवंद्र यादव ने बताया कि पटना मुरादपुर से पोषित पोषक फीडर नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच से जुड़े सोटावाली, आंबेडकर नगर, सोहनपुर, पटना, गढ़ रोड, अनुज विहार, भीमनगर, गिरधारीनगर, कोटला सादात, किला कोना, चैनापुरी, ब्रहमनान, कन्हैयापुरा, सुभाषनगर, शिवनगर की विद्युत आपूर्ति दोपहर करीब दो बजे तक बाधित रहेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी (UPPCL)
जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। अलग अलग फीडर पर यह कार्य कराया जा रहा है। पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि उपभोक्तओं को अधिक से अधिक विद्युत आपूर्ति की जा सके, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। अवनीश कुमार, अधीक्षण अभियंता