UP Board Khabarwala 24 News Lucknow : यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश की अंतिम तिथि अब दस अक्तूबर तक बढ़ा दी है। सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण दस अक्तूबर तक होगा। प्रधानाचार्य अपनी लॉगिन आईडी से चालान से जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण अपलोड कर सकते हैं। कक्षा नौ व 11 के परीक्षार्थियों से विलंब शुल्क नहीं लिया जा रहा है। नौ व11 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के 50 रुपये अग्रिम पंजीकरण शुल्क के साथ विवरण दस अक्तूबर तक अपलोड होंगे।
बताया गया कि प्रधानाचार्य कक्षा नौ से 12 तक के पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति 15 अक्तूबर तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजेंगे। इस दौरान पूर्व में अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरणों जैसे नाम, माता-पिता के नाम, विषय, जन्मतिथि आदि भी संशोधित करने का मौका मिलेगा।