Khabarwala24 News Hapur : wedding procession अगर तेरी बारात आई तो डोली की जगह उठेगी अर्थी, यह धमकी कुछ युवकों ने शादी से एक माह पहले होने वाले दूल्हे को दी है। इतना ही नहीं युवती के पिता को भी मौत के घाट उतारने और युवती के फोटो वायरल करने की धमकी दी गई है। इस धमकी से भयभीत युवक ने शादी से इंकार कर दिया है। वहीं युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला :
युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता एक युवक के साथ तय किया था। जिसमें गोद भराई आदि की सभी रस्में पूरी की गई तथा शादी की दिनांक 27 जून 2023 भी तय हो गई। शादी के चिट्ठी भी भेज दी गई है। उसने शादी की तैयारी को लेकर हलवाई, लाइट, टैंट आदि सामान भी तय कर दिया।
युवक ने किया शादी से इंकार :
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 25 मई को जिस युवक से उसने पुत्री की रिश्ता तय किया था उस युवक का फोन आया। युवक ने शादी करने से मना कर दिया। उससे कारण पूछा तो युवक ने बताया कि तुम्हारे गांव के तीन युवक उनके घर आए थे। जिन्हें उसकी पुत्री के फोटो आदि दिखाए थे। धमकी दी थी कि अगर तूने शादी की तो जान से मार देंगे। यदि युवती के घर बारात लेकर आया तो डडोली की जगह अर्थी उठेगी। पीड़ित ने पुलिस को बताया की तीनों आरोपी युवक उसकी इज्जत को बदनाम कर रहे है।
क्या कहती है पुलिस :
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।