CLOSE AD

Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) : Hapur मादक पादर्थ तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एेसे ही एक मामले का पर्दाफाश किया है। जिसमें कोरियर कंपनी से अवैध गांजा तस्करी किया गया था। गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से कोरियर द्वारा काजू मंगाने के नाम पर अवैध गांजे की हो रही तस्करी का पर्दाफाश करते हुए करीब 90 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद।

क्या है पूरा मामला

गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर 113 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। जांच में आरोपियों के पास से एक कोरियर कंपनी की पर्ची मिली थी। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि कुछ गांजा उडीसा से कोरियर के माध्यम से काजू के नाम पर मेरठ के लिए मंगाया गया था, परन्तु आरोपियों के पकड़े जाने पर गिरोह के अन्य सदस्यों ने उक्त पार्सल मेरठ पहुंचने से पहले ही पार्सल को राजस्थान जनपद कोटपूतली के लिए डायर्वट करा दिया गया था, जिसको गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा तत्परता से ट्रेस कर थाना नीमराणा जनपद कोटपूतली बहरोड (राजस्थान) पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया

गिरोह का कई राज्यों में है नेटवर्क (Hapur)

थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह की जड़े विभिन्न राज्यों उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा आदि में थी एवं इन राज्यों में बड़े स्तर पर अवैध गांजे की तस्करी कर आर्थिक लाथ कमाते थे।

पूर्व में यह किए गए थे तस्कर गिरफ्तार 

बोबी निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ, अनुज उर्फ भोला निवासी ग्राम दतियांना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, सुनील कुमार निवासी ग्राम पुठठी थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ थे।

Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद Hapur कोरियर से काजू के नाम पर भेजा जा रहा था गांजा , 90 किलो अवैध गांजा बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News