Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) : Crime News कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक अारोपी को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। बताया गया कि बरामद गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी।
क्या है मामला
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेरठ की ओर से एक चोरी की कार में दो लोग आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मेरठ मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया तो उसके चालक ने गाड़ी की गति को तेज कर दिया। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसको पकड़ लिया। लेकिन एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिला अंबेडकर नगर के थाना बसखारी के गांव दौलतपुर महमूदपुर का रहने वाला लालचंद चौरसिया है। आारोपी के पास से बरामद हुई कार में मिले दस्तवेजों की जांच करने पर मालूम हुअा कि कार पश्चिमी बंगाल के माल्दा के एमजे कालेज बिहाइंड रेलवे रोड के रहने वाले अकरामुल के नाम पर है। लेकिन दस्तावेज में गाड़ी के चेसिंग नंबर और वर्तमान के चेसिंस नंबर अलग है। जिसको देखकर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले काफी दिनों से कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में रहने वाले मुज्जमिल हयात के साथ रहता है। मुज्जिमल कार से उतार फरार हो गया है। संबंधित गाड़ी को मुज्जमिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके फरार साथी को तलाश करने के लिए दबिश दी, लेकिन फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार आरोपित को शीघ्र ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।


