Kabarwala 24 News New Delhi: World Smallest Country क्या आप भी घूमना पसंद करते हैं? अगर हां, तो अब तक कितनी जगहों की सैर कर चुके हैं? कितने देश और राज्य आपकी घूमने की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं? दुनिया भर में कई जगह है जो अलग-अलग तरह से जानी जाती है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो कदमों में खत्म हो जाता है। जी हां, दुनिया का सबसे छोटा देश है जो भारत की राजधानी दिल्ली के किसी मोहल्ले से भी छोटा हो सकता है।
दूर-दूर से आते हैं सैलानियां (World Smallest Country)
दूर-दूर से सैलानियां देश की खूबसूरती देखने आते हैं लेकिन फिर भी ये देश सबसे कम यात्रियों वाली जगह कहलाता है। हवाई अड्डा तक इतने पास है कि आप घूमते-फिरते मस्ती करते हुए अपने दोस्तों के साथ पैदल पहुंच सकते हैं। आइए आपको दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कदमों में खत्म हो जाता है यहां का सफर! (World Smallest Country)
दरअसल, हम बात कर रहे हैं तुवालु की जिसे दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है। ये एक द्वीपीय देश है और ये सिर्फ 26 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। तुवालु का नाम दुनिया के चौथा सबसे छोटे देश में आता है। प्रशांत महासागर में हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच तुवालु नामक द्वीपीय देश स्थित है। यहां सिर्फ 12373 लोगों की जनसंख्या है।
देखने में है बेहद खूबसूरत
ये देश देखने में बेहद खूबसूरत है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि यहां पर साल भर में सिर्फ 2 से 3 हजार यात्री ही आते हैं। नजदीक में हवाई अड्डा है और ये ही एकमात्र ऑप्शन है। हवाई मार्ग से यात्री तुवालु में आ सकते हैं।
गायब होता जा रहा है ये देश (World Smallest Country)
समुद्र के स्तर बढ़ने के कारण तुवालु गायब होने के लिए तैयार है। कहा जाता है कि तुवालु के 9 में से 2 द्वीप समुद्र के स्तर बढ़ने की वजह से डूब चुके हैं। तूफान के समय समुद्री लहरों के कारण तुवालु देशवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये कभी भी डूब सकता है और इस डर के साथ यहां लोग रह रहे हैं। शायद ये भी एक कारण है कि पर्यटकों की कमी भी यहां देखने को मिलती है।















