Woman in Dubai दुबई के रेगिस्तान में इस अंदाज में स्केटिंग करने लगी महिला, पहले फिसली, फिर गिरी धड़ाम, देखें वीडियो!

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Woman in Dubai दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो स्केटिंग करना चाहते हैं। वे स्केट बोर्ड को देखते ही उस पर चढ़ने और स्केटिंग करने की कोशिश करने लग जाते हैं। लेकिन जो स्केटिंग जानते हैं, उनके लिए तो कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन जिन्हें स्केटिंग नहीं आती हैं, वो मुश्किल में फंस जाते हैं। स्केट बोर्ड पर चढ़ने के चक्कर में कभी नीचे गिर जाते हैं, तो कभी कुछ दूर जाकर किसी से टकरा जाते हैं।

Woman in Dubai ऐसे में कई बार चोट भी लग जाती है। सोशल मीडिया पर दुबई के रेगिस्तान में स्केटिंग करने की कोशिश कर रही एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस महिला का ड्रेस और अंदाज ही सिर्फ खूबसूरत नहीं है, बल्कि ये खुद भी बेहद सुंदर है। लेकिन स्केटिंग के चक्कर में वो सुध-बुध खो देती है और फिसल कर नीचे गिर जाती है।

वायरल हो रहा वीडियो (Woman in Dubai)

Woman in Dubai इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला क्रीम कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उसके सामने स्केट बोर्ड है, जिसके ऊपर वो खड़ी है। महिला उस स्केट बोर्ड को रेगिस्तान में गहराई की ओर धकेलती है। महिला के बाल भी उड़ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि रेगिस्तान में तेज हवा चल रही है। लेकिन महिला स्केट बोर्ड को किसी भी हालत में फिसलाना चाहती है।

Woman in Dubai वो धीरे-धीरे करके इसमें सफलता भी पा लेती है और नीचे लुढ़कने लग जाती है। इस दौरान जैसे ही ढलान पर स्केट बोर्ड नीचे जाता है, महिला अपने हाथ से जमीन को पकड़ने की कोशिश करने लगती है। शायद उसका बैलेंस बिगड़ने लगता है, ऐसे में वो खुद को सीधा करने के लिए जमीन छूने लगती है, लेकिन फिसलने के थोड़ी ही देर में वो धड़ाम से रेत पर गिर जाती है।

तेजी से गिरी महिला (Woman in Dubai)

Woman in Dubai रेत पर गिरने के कारण वो जिस चश्मे को सिर पर लगाई है, वो उसकी आंखों पर आ जाते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला कितनी तेज गिरी होगी। लेकिन रेत की वजह से उसे चोट नहीं आई। वो मुस्कुराती हुई दोबारा खड़ी होती है। इस तरह से वीडियो खत्म हो जाता है।

Woman in Dubai इस वीडियो को रेडएक्स दुबई (@redx_dubai) ने शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है। इतना ही नहीं, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। अब तक इस पर 11 सौ ज्यादा कमेंट्स आए हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Woman in Dubai)

Woman in Dubai यूं तो ज्यादातर कमेंट्स में लोगों ने अभद्र कमेंट्स ही किए हैं, लेकिन कुछ लोग दुबई के मौसम से लेकर महिला के स्टंट तक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मौसम कितना शानदार है। हवा चल रही है। शुरुआत में महिला का चश्मा सिर पर था और नीचे जाते ही आंखों पर आ गया।

Woman in Dubai  एक ने लिखा स्केटिंग करने और देखो क्या हो गया। तो एक यूजर ने हिजाब पर सवाल उठा दिया। इस शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भारत में तो हिजाब के लिए इतना हंगामा बरपा देते हैं लोग, लेकिन ये बिना हिजाब के कैसे? एक अन्य यूजर ने अपने कमेंट में सवाल पूछते हुए लिखा है कि हबीबी वीडियो शूट कर रहा है, ये किस-किसने नोटिस किया?

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-