CLOSE AD

Weather Report:बारिश का दिल्ली में अासार, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: राजधानी दिल्ली में गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद है। आज बृहस्पतिवार को दिल्ली में हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त तक दिल्ली में मध्यम श्रेणी की बारिश होने की उम्मीद है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

नोएडा और गाजियाबाद में भी इस सप्ताह बारिश हो सकती है। नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी और 4-5 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। गाजियाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री और नोएडा में ये 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

कैसे रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि सप्ताह के अंत में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश की तराई बेल्ट में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर, बांदा और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में बुंदेलखण्ड क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है।

बारिश का हिमाचल में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला के लिए जारी की गई है। किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोगों को नदी नालों और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

कैसा रहेगा बिहार में मौसम?

प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता पहले से काफी बेहतर है। जिसके चलते बिहार के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, पटना मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी या अधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं, आज 3 अगस्त को भी पूरे बिहार में मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

Weather report:बारिश का दिल्ली में अासार, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल Add Weather report:बारिश का दिल्ली में अासार, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल Weather report:बारिश का दिल्ली में अासार, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल Weather report:बारिश का दिल्ली में अासार, जानिए क्या रहेगा मौसम का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News