CLOSE AD

Viral Video ब्रिज पर रुक गई ट्रेन, ड्राइवर ने जान जोखिम में डाली , वीडियो देख वाहवाही कर रहे लोग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video भारतीय रेल से जुड़े कर्मचारी यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए किस कदर मेहनत करते हैं, ये शायद सभी नहीं जानते होंगे।

‘एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रेन ब्रिज के ऊपर रुकी है इस ट्रेन को चलाने के लिए लोको पायलट अपनी जान जोखिम में डालकर ब्रिज पर उतर गया और ट्रेन को चलाने की कोशिश करने लगा।

असम का बताया जा रहा वीडियो (Viral Video)

बताया जा रहा है कि वीडियो असम का है और घटना 26 सितम्बर की है। लोको पायलट आर.के. रंजन और एसिटेंट लोको पायलट रामजी कुमार, NFR जोन में 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल को ले जा रहे थे। अचानक ट्रेन बिजनी और पतिलादाह के बीच ब्रिज नंबर 456 पर रुक गई। ALP आर. कुमार अपनी जान जोखिम में डालकर एयर लीक को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन आगे जा सकी।

ALP का वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video)

ALP के साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स जमकर लोको पायलट की तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इन्हीं जैसे लोगों की रेलवे चल पा रही है वरना क्या जरूरत थी कि लोको पायलट अपनी जान जोखिम में डालकर समस्या को ठीक करे। एक ने लिखा कि भाई को सलाम है, यह वीडियो देखकर रेल कर्मचारियों पर गर्व हो रहा है।

ब्रिज पर ट्रेन रुकने के बाद बिना लीजेक के ट्रेन को आगे बढ़ाना मुश्किल था। ऐसे में एसिटेंट लोको पायलट रामजी कुमार आगे आए और वह ट्रेन से पुल पर उतरे। एक लोहे के रॉड के जरिए वह उस जगह पहुंचे जहां समस्या थी। ठीक करने के बाद आराम से वह ट्रेन पर चढ़ गये और ट्रेन अपनी मंजिल की बढ़ गई।

पहले भी हो चुकी इस तरही की घटना (Viral Video)

इससे पहले बिहार में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, गोरखपुर से नरकटियागंज तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05497 वाल्मिकीनगर और पनियहवा के बीच ब्रिज पर रुक गई थी। बताया गया कि UL वाल्व से लीकेज हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए लोको पायलट अजय यादव और रंजीत कुमार ने जान की बजा लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News