CLOSE AD

Viral Video गई भैंस पानी में, स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचे भैंसे, हुआ लाखों का नुकसान! वीडियो वायरल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Buffaloes in Swimming pool Khabarwala24 News : Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें भैंसों के झुंड को एक कपल के नए स्विमिंग पूल में नहाते हुए देखा जा सकता है। इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के होश फाख्ता हो गए। बस मुंह से यहीं निकल रहा है गई भैंस पानी में….
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, 18 भैंसें पास के एक खेत से थी अचानक वहां से वह भाग निकलीं और उस कपल के घर के बाहर बने स्विमिंग पूल में पहुंच गई। सुबह-सुबह का यह नजारा लोगों के लिए भले ही हंसने वाला हो, लेकिन कपल के लिए बुरे सपने से कम नहीं। कई सारे भैंसें सुबह-सुबह एसेक्स स्विमिंग पूल में डुबकी लगाईं।

add2
add2

स्विमिंग पूल में घुस आईं भैंसें :

जैसा कि आप सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि कई सारे भैंसें उस स्विमिंग पूल पर पहुंची और एक के बाद एक छलांग लगाने लगी। कैमरे ने उस पल को कैद कर लिया, जब जानवर पूल में जाने लगे। कपल के अनुसार , उनका 250000 पाउंड (2500000 रुपये) का नुकसान हुआ। एंडी और लिनेट स्मिथ नाम के कपल अब रिटायर्ड हो चुके हैं और अब अपना जीवन खुशी से बिता रहे हैं, लेकिन इस घटना ने उन्हें सोच में डाल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 70000 पाउंड (70 लाख रुपये) में बने स्विमिंग पूल में आठ भैंसें गिर गईं और भगदड़ मच गई जिससे बाड़ और फूलों की क्यारियां बर्बाद हो गईं.।हालांकि, भैंसें वहां से चली गईं और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.

कर दिया लाखों का नुकसान :

बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले साल जुलाई महीने में हुई थी। बिजली जाने के बाद भैंसों का झुंड बाड़ा तोड़कर बाहर आईं और स्मिथ के बगीचे से अपने खेत की तरफ जाने लगे। एंडी स्मिथ ने कहा, “जब मेरी वाइफ सुबह की चाय बनाने गई, तो उसने रसोई की खिड़की से बाहर देखा और पूल में आठ भैंसें नहा रही थीं.” “उसने 999 पर कॉल किया और उसे बताया गया कि फायर ब्रिगेड ऐसे फर्जी कॉल को एक्सेप्ट नहीं करते। उन्हें हमें गंभीरता से लेने के लिए मनाने के लिए कुछ समझाना पड़ा.” इंश्योरेंस के एक स्पोकपर्सन ने कहा कि इस मामले में निपटान और भुगतान किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News