Khabarwala 24 News New Delhi: VIDEO Viral हरियाणा के पंचकूला में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक ट्रक नदी में फंस गया। रजीपुर माजरी बाईपास के नजदीक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और कैंटर चालक बीच में फंस गया। बाद में ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। नदी में फसे कैंटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में पानी के तेज बहाव में कैंटर फंसा हुआ है। लोग कैंटर को रस्सियों से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
एकदम हो गया पानी का बहाव तेज (VIDEO Viral)
जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक नदी से गाड़ी निकाल रहा था और इसी बीच नदी में एकदम से पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। नदी में फंसे हुए कैंटर को निकालने के लिए लोगों ने कोशिश की। प्रशासन और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई थी। घटना के दौरान जब कैंटर नदी से गुजर रहा था, तब पानी का कम था, लेकिन पंचकूला में बुधवार सुबह बारिश होने की वजह से नदी में पानी का स्तर बढ़ गया। साथ ही ही एकदम से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाला बरसाती पानी भी नदी में आने से कैंटर सैलाब में फंस गया।
लोगों ने की मदद (VIDEO Viral)
बाद में लोगों ने भी कैंटर चालक की मदद की। गौरतलब है कि पंचकूला प्रशासन ने बरसात के समय मे नदी में उतरने और नहाने पर सख्ती करते हुए धारा 144 लगाई गई है, लेकिन लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं।