ग्रामीण इलाकों की (Road)सड़कों पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 3.21 करोड़ से गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, शासन ने जिले में 30 सड़कों की मरम्मत के लिए जारी किया बजट

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

khabarwala24newsHapur: जनपद के गांवों की (Road)जर्जर सड़कें अब चकाचक हो जाएंगी। शासन ने ग्रामीण क्षेत्र की 26.67 किलोमीटर की 29 सड़कों की मरम्मत के लिए 3.21 करोड़ रुपये की अनुमति दी है। इस संबंध में शासन ने करीब 40 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं। शासन से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराने में जुट गए हैं। ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बड़ी संख्या में लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों के निर्माण और मरम्मत पर सरकार का जोर है। गांवों को शहर से जोड़ने वाली कुछ सड़कों की हालत बेहद खराब हो रही थी। आए दिन संबंधित गांवों के लोग उच्चाधिकारियों के यहां सड़कों को ठीक कराने के लिए गुहार लगा रहे थे। इसके लिए पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे थे। शासन को भेजे प्रस्तावों में से 26.67 किलोमीटर के 29 मार्गों की मरम्मत के लिए शासन ने अनुमति दी है। इन सड़कों को 3.21 करोड़ रुपये से गड्ढा मुक्त किया जाएगा।

क्या कहते हैं अधिशासी अभियंता:

शासन ने 29 मार्गों की मरम्मत के लिए 3.21 करोड़ रुपये की अनुमति दी है। जिसमें से करीब 40 लाखर रुपये जारी भी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर जारी कर मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। योगेश कौशिक, अधिशासी अभियंता बताया कि

इन मार्गों की होगी मरम्मत

बहादुरगढ़ संपर्क मार्ग, वीघेपुर से कुल्ली रजवाहे की पटी पर मार्ग का निर्माण, डीडीजी मार्ग से लतीफपुर, दोयमी मुरादपुर आगापुर मार्ग से वझीलपुर संपर्क मार्गद्व दत्तिया मार्ग, एनएन-9 से अटूटा, कनिया मार्ग से एनएच-09 से अटूटा मार्ग तक, दहीरपुर रज्जाकपुर मार्ग से दहीरपुर, दादरी से जोगीपुरा मार्ग का अवशेष भाग जोगीपुर पंचायत घर से कब्रिस्तान तक, पीरनगर तिगरी मार्ग से माधोपुर दत्तियाना मार्ग, महमूदपुर से टिगरी, श्यामपुर से सरावनी बाया आरिफपुर मढ़ैया, राजपुर मढ़ैया मुबारिकपुर कनिया कल्याणपुर, मीरपुर कला भटैल मार्ग पर काली नदी मार्ग पर सेतु की पहुंच मार्ग, बक्सर गंग नहर से वैट के लिए संपर्क मार्ग, एनएच-09 से अपना घर कालोनी होते हुए एनएच-334, गढ़-मेरठ मार्ग से खिलवाई, हैदरपुर मोड़ से सिद्धनाथ वाया, हैदरपुर मार्ग से सैदपुर मार्ग, गढ़ रेलवे स्टेशन संपर्क मार्ग, दरियापुर गेट से कश्यप बस्ती संपर्क मार्ग, निजामपुर रघुनाथपुर उबारपुर कैनाल पटरी मार्ग, गालंद से पारसोल, बीबी नगर मार्ग से गढ़ी होशियारपुर वाया बछलौता, पलवाड़ा मार्ग से चित्तौड़ा मढ़ैया तक, वैट कुटी मार्ग से करीमपुर, चुचावली संपर्क मार्ग, झड़ीना से माखनपुर संपर्क मार्ग, रहरवा संपर्क मार्ग तक हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-