CLOSE AD
-Advertisement-

UPPCL NEWS प्रदेश की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 27 जिलों में नियुक्त किए नोडल अधिकारी नियुक्त, जानिए किन पांच बिंदुओं पर देंगे रिपोर्ट

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

UPPCL NEWS  Khabarwala24NewsLucknow: उत्तर प्रदेश की बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। इसको लेकर पिछले दिनों उन्होंने निगम के अफसरों और ऊर्जा मंत्री को आवश्यक निर्देश दिए थे। स्पष्ट कहा था कि बिजली आपूर्ति हर हाल में सुधरनी चाहिए। इसको लेकर निगम के अफसरों ने नई रणनीति अपनाई गई है। ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव, कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक सहित आला अफसर फील्ड में उतर गए हैं तो मंडल मुख्यालय सहित 27 जिलों में नोडल अधिकारी तैनात कर दिया गया है। यह अधिकारी विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए जिले में की जा रही व्यवस्थाओँ की निगरानी करेंगे। बिजली आपूर्ति की स्थिति से लेकर स्टोर में उपलब्ध सामग्री सहित पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

जनपदों का दौरा कर रहे निगम के अफसर

प्रदेश में खपत के अनुरूप बिजली उपलब्ध है। इसके बाद भी विभिन्न इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह संसाधनों का अभाव बताया जा रहा है। ऐसे में अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता खुद मध्यांचल से जुड़े विभिन्न जिलों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं, जबकि कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों में डेरा डाले हुए हैं। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों में भेजा गया है।

इन बिंदुओं पर देनी होगी रिपोर्ट

पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने मंडल मुख्यालय सहित 27 जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। ये अधिकारी 19 से 21 जून तक संबंधित जिले में भ्रमण कर पांच सूत्री रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। इसमें विद्युत आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पावर एवं वितरण परवर्तकों की स्थिति, वर्कशॉप में वितरण प्रवर्तक की उपलब्धता की स्थिति, स्टोर में सामग्री की उपलब्धता की स्थिति तथा विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर रिपोर्ट देंगे। जिलों से आने वाली रिपोर्ट पर 22 जून को कारपोरेशन मुख्यालय में समीक्षा की जाएगी। फिर संबंधित जिले के लिए अगली रणनीति तैयार होगी।

- Advertisement -

ये हैं नोडल अधिकारी

मुरादाबाद की जिम्मेदारी कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार और कानपुर की जिम्मेदारी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक गुरु प्रसाद को सौंपी गई है। इसी तरह आजमगढ़ में निदेशक (कार्मिक) राकेश प्रसाद, मऊ मं मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल, मिर्जापुर में मुख्य अधियंता पंकज मालवीय, गाजीपुर में मुख्य अभियंता महेंद्र कुमार, गोरखपुर में निदेशक (प्रोजेक्ट) संजय कुमार दत्ता, वाराणसी में निदेशक (आपरेशन) पियूष गर्ग, प्रयागराज में मुख्य अभियंता दीपक रायजादा, अयोध्या में निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मृगांक शेखर, गोंडा में मुख्य अभियंता सिविल अशोक सेठ, बरेली में निदेशक (वाणिज्य) अमित कुमार श्रीवास्तव, बहराइच में मुख्य अभियंता सिविल आफताब अहमद, शाहजहांपुर में मुख्य अभियंता आनंद कुमार, खीरी में मुख्य अभियंता (प्रगति) आरके तिवारी, लखनऊ में केवी सिंह निदेशक (वितरण), एटा मुख्य अभियंता अशोक सक्सेना, अलीगढ़ में मुख्य अभियंता संदीप तिवारी, मथुरा में मुख्य अभियंता आशीष अस्थाना, बांदा में मुख्य अभियंता राजीव ढांढा, झांसी में मुख्य अभियंता शैलेश, बुलंदशहर में मुख्य अभियंता पारेषण नैय्यर कमाल, मुजफ्फरनगर में मुख्य अभियंता सिविल राजीव सिंह, सहारनपुर में मुख्य अभियंता रेस्पो सैयद तारीफ जलील, गाजियाबाद में मुख्य अभियंता सुशील कुमार, नोएडा में मुख्य अभियता (वाणिज्य) सीवीएस गौतम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News