CLOSE AD

UP BOARD Result हाईस्कूल में प्राची और दीप्ति, इंटर में ज्ञानव राणा ने जनपद किया टाॅप

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur UP BOARD Result : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर घोषित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में धौलाना के गांव छज्जूपुर डहाना स्थित जनता इंटर कालेज की छात्रा प्राची और पिलखुवा के वीआइपी इंटर कालेज की दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला टाप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पिलखुवा के केएम स्कूल के ज्ञानव राणा ने जिला टाप किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं की खुशी दोगुनी हो गई। टापर्स बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्याें और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

हाईस्कूल में प्राची और दीप्ति कोरी ने मारी बाजी

पिछले काफी दिनों से UP BOARD Result यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना पर मंगलवार को विराम लग गया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक लाकर प्राची और दीप्ति कोरी संयुक्त रूप से जिले की टापर रहीं। बिजेंद्र आर्दश इंटर कालेज के अमूल्य सिंह और वीआइपी इंटर कालेज के शौर्य संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। केएम इंटर कालेज के उदय सैनी तृतीय, वीआइपी इंटर कालेज के प्रियांशु और कृतिका संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। टैगोर शिक्षा सदन के फहीम पांचवें, टैगोर शिक्षा सदन की मन्नत शर्मा छठवें, केएम इंटर कालेज के नितिन तोमर सातवें, एसबी इंटर कालेज सलारपुर की कशिश शर्मा आठवें, वीआइपी इंटर कालेज की कृतिका मोघा और स्नेहा तोमर संयक्त रूप से नौवें स्थान और पीडब्लूडीएमके इंटर कालेज की रितिशा, केएम लाल एसवीएम गढ़ की कृष वर्मा और वीआइपी इंटर कालेज की आशी गर्ग संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे।

ज्ञानव राणा ने इंटरमीडिएट में मारी बाजी

इंटरमीडिएट में केएम पिलखुवा के ज्ञानव राणा ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टाप किया है। टैगोर शिक्षा सदन के शशांक शर्मा द्वितीय और देव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वीआइपी इंटर कालेज की अनुष्का कौशिक चौथे, केएम स्कूल के जतिन गर्ग पांचवें, केएम लाल एसवीएम गढ़ महक गोयल और एमआइयू इंटर कालेज दौताई के मोहम्मद फैजान संयुक्त रूप से छठवें, वीआइपी इंटर कालजे के पुलकित शर्मा सातवें, एकेपी इंटर कालेज की महक तोमर आठवें, पीडब्लूडीएमके इंटर कालेज पिलुखवा की हिना और वीआइपी इंटर कालेज की खुशी चौधरी संयुक्त रूप से नौवें और वीआइपी इंटर कालेज के शिवम दसवें स्थान पर जिले में रहे।

इंटरमीडिएट का 79.97 और हाईस्कूल में 92.91 प्रतिशत रहा परिणाम

जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 92.91 और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 79.97 प्रतिशत रहा है। जिले में 41 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न कराया गया था।

Up board result हाईस्कूल में प्राची और दीप्ति, इंटर में ज्ञानव राणा ने जनपद किया टाॅप Up board result हाईस्कूल में प्राची और दीप्ति, इंटर में ज्ञानव राणा ने जनपद किया टाॅप Up board result हाईस्कूल में प्राची और दीप्ति, इंटर में ज्ञानव राणा ने जनपद किया टाॅप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News