Khabarwala 24 News New Delhi : Thief Caught Viral Video सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होते हैं तो कभी कैमरे को देखते ही चोरों, चुराए सामान को वापस रखते देखे गए हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपड़े की दुकान में चोरी करने घुसे चोरों को दुकान मालिक ने बुरी तरह फंसा दिया। पूरा वीडियो देखने के बाद लोग दुकानदार के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दुकानदार दुकान से बाहर निकला (Thief Caught Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो चोर एक कपड़े की दुकान में चोरी और डकैती करने के इरादे से घुसे। उन्होंने हथियार के दम पर दुकानदार को बंधक बनाने की कोशिश की। दुकानदार काफी परेशान हो गया और शांति से एक किनारे खड़ा हो गया। जैसे ही चोरों का ध्यान उस पर से हटा, वह दौड़ता हुआ दुकान से बाहर चला गया।
फंस गया दुकान में चोर (Thief Caught Viral Video)
जैसे ही दुकानदार बाहर गया, उसने तुरंत दुकान का शटर नीचे कर दिया। इससे चोर दुकान में ही बंद हो गए। जैसे ही दोनों चोर को पता चला कि वह अब बुरी तरह फंस गए हैं तो वह परेशान हो गए और दुकान से निकलने की तमाम कोशिशें करने लगे। हालांकि उनकी कोई भी तरकीब काम नहीं आई लेकिन कुछ देर में शटर ऊपर हो गया लेकिन वहां पुलिस पहुंच चुकी थी।
कपड़ों की दुकान में घुसे चोरों को दुकान मालिक ने पकड़ लिया। दुकान का शटल दरवाज़ा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया।😂 pic.twitter.com/FiKVBLBIUc
— Wajidkhan (@realwajidkhan) July 11, 2024
सामने खड़ी थी पुलिस (Thief Caught Viral Video)
पुलिस ने दुकान का शटर उठाया और चोरों के सामने खड़ी हो गई। पुलिस को देखते ही चोरों की हालत खराब हो गई और उन्होंने सरेंडर कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स दुकानदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Thief Caught Viral Video)
एक ने लिखा कि दुकानदार ने मुसीबत में गजब का दिमाग लगाया है। एक अन्य ने लिखा कि दोनों चोर दुकान में फंस गए और पकड़े गए। ऐसी स्थिति में दिमाग काम करना बंद कर देता है लेकिन इस भाई ने तो कमाल कर दिया। एक अन्य ने लिखा कि समय पर दिमाग काम कर जाए ये बहुत बड़ी बात होती है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चोरों को पकड़वाने की निंजा तकनीक थी, दुकादार से बहुत लोगों को सीखने की जरूरत है।