CLOSE AD

UP politics में सपा-भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग, अखिलेश बोले- PDA हराएगा NDAको; केशव मौर्य ने दिया ये जवाब….

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

khabarwala24 News Lucknow UP politics : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठजोड़ की कोशिशों पर UP में जुबानी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हम सारे विपक्षी दल एक होकर भाजपा को हराने का काम करेंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक (PDA) ही एनडीए को हराएंगे। उधर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी एका को सम्‍पत्ति बचाओ गठबंधन करार देते हुए इस पूरी कवायद पर तंज कसा है।

UP politics में सपा-भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग, अखिलेश बोले- PDA हराएगा NDAको; केशव मौर्य ने दिया ये जवाब....

भाजपा का आने वाले समय में सफाया होगा:अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पूर्व महाधिवक्ता जफरयाब जिलानी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए यह बातें कहीं। अखिलेश ने कहा कि पटना की बैठक का संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे। हमने अपनी राय रख दी है। हम सब बड़ा दिल लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की कोई रणनीति नहीं चलेगी। जिस तरह से गठबंधन हो रहा है। सभी दल एक हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर देश के कोने-कोने से सभी राज्यों के नेता आए थे। भाजपा का आने वाले समय में सफाया होगा। भाजपा के नेताओं की भाषा देखिए वे कितना डरे हुए हैं। इसलिए वे आपस में लड़ा कर समाज में खाई पैदा कर रहे हैं।

खोदा पहाड़ निकली चुहिया :केशव मौर्या

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को विपक्षी दलों के एकजुट होने पर करार हमला किया है। उन्होंने पटना में हुई बैठक पर तंज करते हुए कहा है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कामन मिनिमम प्रोग्राम से भ्रष्टचार में आकंठ डूबे विपक्षी नेताओं का प्रॉपर्टी डिफेंस अलायंस निकला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कांग्रेस का तथाकथित विपक्षी गठबंधन का 2024 तक बने रहना मुश्किल है?यह राजनीतिक दल सोचते हैं कि नरेंद्र मोदी को रोक पाएं तो यह मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं।

UP politics में सपा-भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग, अखिलेश बोले- PDA हराएगा NDAको; केशव मौर्य ने दिया ये जवाब.... UP politics में सपा-भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग, अखिलेश बोले- PDA हराएगा NDAको; केशव मौर्य ने दिया ये जवाब.... UP politics में सपा-भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग, अखिलेश बोले- PDA हराएगा NDAको; केशव मौर्य ने दिया ये जवाब....

केशव प्रसाद ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जो राजनीतिक दल कांग्रेस के विरोध से जन्मे वे खुद ही कांग्रेस के आगे नतमस्तक हो गए हैं। वे भ्रष्टाचार की जांचें न होने पाएं, लिहाजा राजनीतिक स्वार्थवश एक हो रहे हैं। उन्हें देश के प्रधानमंत्री की विश्व पटल पर व्याप्त लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News