Khabarwala24 News Hapur : श्री गुरुनानक कन्या जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव परीक्षाफल घोषित किया गया। मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
शंभू फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गगनदीप कौर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने करते हुए मेधावी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अगली कक्षा में भी वह इसी तरह अच्छी मेहनत कर और अच्छे अंक लाएं। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि वह विभिन्न क्षेत्रों में आग बढ़ सकें।
अक्षरा संस्था की संस्थापक पूजा महेश ने भी पूर्ण सहयोग देने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शशि रंजन, सागर, अरुण, रजनी, पायल, कृष्णा, वेश्नवी ने अपनी कक्षाओं में विशेष स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
















