CLOSE AD

pregnant woman death जेल में बंद पति से मिलने पहुंची गर्भवती की मौत, बीस दिन बाद होनी थी डिलीवरी, सलाखों के पीछे पति को देख लगा सदमा

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Bhagalpur(Bihar) : pregnant woman death हत्या के प्रयास मामले में जेल में बंद पति से मुलाकात करने पहुंची गर्भवती पत्नी ने जैसे ही पति को चेहरा देखा तो वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपके बता दे कि महिला प्रेग्नेट थी और 27 जून को उसकी डिलीवरी होने वाली थी।

शायद पति के दीदार के इंतजार में उसकी सांसों की डोर को बांधे रखा था। वह अपने साथ उसे भी अपने साथ लेकर चली गई जिसने अभि दुनिया में कदम भी नहीं रखा। दरअसल, दिलदहलाने वाली यह घटना 6 जून को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारागारा में हुई। भागलपुर के घोघा गोविंदपुर के गुड्डू यादव की शादी घोघा जानिडीह की पल्लवी यादव दो साल पहले हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी ।

हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है गुड्डू

गुड्डू यादव का विनोद यादव से जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में गुड्डू पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके कारण पिछले आठ महीने से वह भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारागार में बंद थे।

27 जून को थी डिलीवरी डेट

पीड़ित परिवार के मुताबिक, पल्लवी की प्रेग्नेंसी का आठवां महीन चल रहा था. डॉक्टरों ने 27 जून की डिलीवरी डेट भी दे दी थी। मगर, उसके पहले ही यह घटना घट गई।

पुलिस की मनमानी का आरोप

गुड्डू के भाई विक्की यादव का कहना है कि पुलिस का मनमानी का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष से मिलकर उसके भाई को पुलिस ने गलत जेल भेज दिया। अगर, भैया जेल नहीं गए होते तो शायद यह नौबत नहीं आती, आज हमारा पूरा घर बिखर गया।

पति ने दी मुखाग्नि

अंतिम संस्कार के लिए पल्लवी का पति पुलिस की सुरक्षा में एक दिन के पेरोल पर श्मशान घाट पहुंचा था। फिर उसने पत्नी की चिता को मुखाग्नि दी।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-