Khabarwala24 News Lucknow : मणिपुर मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार वार पलटवार हो रहा है। संसद भी हंगामे की भेंट चढ़ रही है। इस बीच मोदी सरकार के खिलाफ सपा के सहयोगी रालोद ने इसे लेकर यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी की है। दो महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत तथा वहां जारी हिंसा के विरोध में आगामी 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा।
रालोद के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने मंगलवार को यहां बताया कि हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाने की वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया है। रालोद के कार्यकर्ता इसके खिलाफ आगामी 27 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने बताया कि रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने इस प्रदर्शन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के निर्देश दिए हैं। मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के मध्य जारी हिंसा के बीच बीती चार मई को भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया था। पिछली 19 जुलाई को इसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में इसकी निंदा की गयी और संसद में खासा हंगामा हुआ।

















