pakistan video पाकिस्तानी इतने होते हैं वेल्ले ! पुल से नीचे झांकने लगा युवक, देखते ही देखते लग गई लोगों की भीड़

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

khabarwala 24 News New Delhi: pakistan video पाकिस्तान की जब बात आती है, तो आपके जहन में आतंकवाद, महंगाई, बेरोजगारी के ख्याल आते होंगे। देश में इतनी समस्याएं हैं और लोग भी बहुत खाली हैं। वो इतने वेल्ले हैं कि उसका नमूना हाल ही में एक पाकिस्तानी शख्स ने दिया है। इस शख्स ने एक वीडियो बनाया जो असल में एक सोशल एक्सपेरिमेंट है। इस एक्सपेरिमेंट में उसने दिखाया कि पाकिस्तान में लोग कितने खाली है, उनके पास कोई काम नहीं है। शख्स एक पुल के पास खड़ा हो गया और नीचे देखने लगा। बस फिर क्या था, जो नजारा देखने को मिला, वो देखकर आपको हंसी आ जाएगी।

इंस्टाग्राम यूजर @alishandaar ने हाल ही में एक वीडियो (Funny Pakistan video) पोस्ट किया है जो किसी पाकिस्तानी शहर का है। अली शान और हमज़ा अदनान दो कंटेंट क्रिएटर हैं। दोनों एक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जो पीछे बैठा व्यक्ति है वो बताता है कि वो सभी को ये बताना चाहता है कि पाकिस्तान के लोग कितने वेल्ले हैं।

पुल के पास रुके लोग (pakistan video)

बस फिर क्या था, दोनों एक फ्लायओवर के ऊपर कोने में अपनी बाइक रोककर खड़े हो जाते हैं। उसके बाद पुल से नीचे झांकने लगते हैं। देखते ही देखते वहां से गुजर रहे अन्य बाइक सवार भी बाइक रोक कर नीचे देखने आ जाते हैं। कई लोग तो बाइक छोड़कर ही पुल के किनारे पहुंच जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ ही देर में दर्जनों लोग ये सोचते हुए वहां पर आ खड़े हुए हैं कि आखिर नीचे क्या है।

वायरल हो रहा वीडियो (pakistan video)

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि भारत में भी ऐसा ही होता है। वहीं एक ने कहा कि वो लोग वेल्ले नहीं, बल्कि हमदर्द हैं। एक ने कहा कि पाकिस्तान और भारत सिर्फ बॉर्डर की वजह से अलग हैं, मगर इमोशन्स से एक ही हैं। एक ने कहा कि इसे वेल्लापन नहीं कह सकते, ये तो इंसान के अंदर की जिज्ञासा होती है, जिसकी वजह से लोग वहां पर रुक जा रहे हैं।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-