CLOSE AD

NIKAY CHUNAV: थमा प्रचार का शोरगुल अब मतदान और मतगणना की तैयारी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Hapur NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार की शाम पांच बजे से चुनावी शोरगुल थम गया। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं, अब बुधवार 10 मई को सुबह ले मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। वहीं जनपद में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के लगसग सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। 11 मई को होने वाले मतदान के दौरान किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए फुलफ्रूफ तैयारी कर ली गई है।

सभी दलों ने प्रचार में झोंकी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा, कांग्रेस, बसपा और आसपा गठबंधन ने ताकत झोंक दी। सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी सुबह से ही ढोल-नगाड़ों के साथ बाइक, ई-रिक्शा, पैदल रैली और जुलूस निकाला। उन्होंने अलग-अलग वार्डों में जनसंपर्क कर अपनी-अपनी ताकत का एहसास कराया। पूरा दिन प्रत्याशियों के लिए प्रचार का अंतिम दिन बेहद खास रहा। हर ओर चुनावी शोरगुल सुनाई देता रहा। लेकिन, जैसे ही घड़ी की सुई में पांच बजे तो जिले की सभी चारों निकायों में चुनाव प्रचार थम गया।

babita add
babita add

डोर-टू-डोर मांगे वोट

शाम पांच बजे के बाद प्रचार रुकने के बाद पुलिस व प्रशासन के अफसर आचार संहिता का पालन कराने में जुट गए। जिला प्रशासन भी राजनीतिक दलों और नेताओं की गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है। इसके लिए सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस की मोबाइल गाड़ियां गश्त करने लगी।

चुनाव प्रबंधन की रणनीति में जुटे

विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चुनाव प्रबंधन की रणनीति तैयार की गई। वहीं दूसरी ओर, सभी मतदाताओं के घरों पर पर्ची और एजेंटों के लिए मतदाता सूची भेजने की तैयारी में जुटे रहे। हर बूथ पर टीमें गठित कर दी गई हैं। वहीं प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने डोर-टू-डोर दस्तक देकर वोट मांगे।

निकयों में यह हैं प्रत्याशी

निकाय का नाम सदस्य अध्यक्ष
हापुड़ 239 7
पिलखुवा 133 5
गढ़मुक्तेश्वर 94 8
बाबूगढ़ 25 3
कुल 491 33

जिले में यह है निकायों की स्थिति

निकाय वार्ड मतदाता जोन सेक्टर

हापुड़ 41 2,24,961 04 14

पिलखुवा 25 76,615 02 05

गढ़मुक्तेश्वर 25 40,991 02 08

बाबूगढ़ 10 4,810 01 02

कुल संख्या 101 3,47,377 09 29

NIKAY CHUNAV: थमा प्रचार का शोरगुल अब मतदान और मतगणना की तैयारी

NIKAY CHUNAV: थमा प्रचार का शोरगुल अब मतदान और मतगणना की तैयारी

NIKAY CHUNAV: थमा प्रचार का शोरगुल अब मतदान और मतगणना की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News