NIKAY CHUNAV:सपा ने राकेश यादव को बनाया हापुड़ का चुनाव प्रभारी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24NewsHapurः NIKAY CHUNAV निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनैतिक दलों ने भी चुनाव को तैयारी तेज कर दी है। समाजवादी पार्टी ने नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव को नगर निकाय चुनाव के लिए हापुड़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें हापुड़ का जिला प्रभारी बनाया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सरफाबाद गांव निवासी राकेश यादव को हापुड़ नगर निकाय चुनाव का जिला प्रभारी बनाया गया है।
जिला प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर राकेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जिस विश्वास से जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वह खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आम जन परेशान है और इस बार जनता भाजपा को चुनाव में अच्छी तरह से सबक सिखाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा।
उधर समाजवादी पार्टी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव को नगर निकाय चुनाव के लिए हापुड़ जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निकाय चुनाव में पार्टी का परचम लहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-