CLOSE AD

NIKAY CHUNAV:कोई गुब्बारा तो कोई डबल रोटी पर मांगेगा वोट, प्रत्याशियों को चुनाव चिंह हो चुके हैं आवंटित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News Hapur NIKAY CHUNAV:जनपद की तीनों नगर पालिका हापुड़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर और एक नगर पंचायत बाबूगढ़ में अध्यक्ष पद पर 34 चुनाव मैदान में है। वहीं, सदस्य पद पर 492 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने सामने है। इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जा चुका है। निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जारी 197 निशान आवंटित किए गए। इसमें एयर कंडीशन, अलमारी, सेब, ऑटो रिक्शा, गुब्बारा, दूरबीन, चूडिय़ां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, मोतिया का हार, बेल्ट, बेंच, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, बक्सा, ब्रुश, बाल्टी, कैमरा, कैलकुलेटर, सीसीटीवी कैमरा, फूलगोभी, चक्की, किताब, आदि चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

जबकि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल मिला। इसमें कमल का फूल, हाथ का पंजा, हाथी, साईकिल, हस्त चलित पंप, शेर, झाड़ू, तीर, पतंग, सीढ़ी, लालटेन, बाल और हंसिया, हथौड़ा आदि प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी खुश नजर आए। उनका कहना है कि अब चुनाव में चुनाव चिन्ह के साथ प्रचार प्रसार किया जाएगा।

नगर पालिका हापुड़ में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को यह मिले चुनाव चिन्ह

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

डा.सोमती केन भाजपा -कमल

पुष्पा देवी बसपा -हाथी

मानवी सिंह कांग्रेस- हाथ

पूजा आसपा -कैतली

अर्चना निर्दलीय- फसल काटता किसान

राकेश्वरी निर्दलीय- जीप

सुशीला निर्दलीय-सितारा

नगर पंचायत बाबूगढ़ में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को यह मिले चुनाव चिन्ह

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

मुन्नी देवी भाजपा -कमल

अंजलि आजाद बसपा -हाथी

सुधा निर्दलीय -केला का पेड़

नगर पालिका पिलखुवा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को यह मिले चुनाव चिन्ह

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

विभू बंसल भाजपा -कमल

आबिद बसपा -हाथी

प्रवीन सपा -साईकिल

आस मौदम्मद कांग्रेस -हाथ

जयमंगल सिंह आप -झाडू

अशोक निर्दलीय -शटल

कल्पना निर्दलीय -वायुयान

ज्योति निर्दलीय -अनार

बिट्टू तोमर निर्दलीय -छत का पंखा

मनोज निर्दलीय -जीप

राशिद खान निर्दलीय -फूल और खास

वरीना बेगम निर्दलीय -रेल का इंजन

विश्व प्रताप निर्दलीय -दमकल(आग बूझाने की गाड़ी)

सुनील निर्दलीय -पहिया

नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को यह मिले चुनाव चिन्ह-

 

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

राकेश कुमार भाजपा- कमल

सोना सिंह सपा -साईकिल

हिमानी बसपा -हाथी

बिजेन्द्र सिंह कांग्रेस- हाथ

देवेन्द्र कुमार निर्दलीय -लड़का-लड़की

पूनम निर्दलीय -कंघा

बबीता निर्दलीय -जीप

सुमन देवी निर्दली-य शंख

चुनाव चिंह मिलने के बाद प्रचार हुआ तेज

नगर निकाय चुनाव NIKAY CHUNAV में खड़े प्रत्याशियों को चुनाव चिंह मिलने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। घर घर प्रत्याशी समर्थकों के साथ जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं। प्रत्याशी इस प्रयास में हैं कि जल्द से जल्द प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें ताकि वह चुनाव में जीत हासिल कर सकें।

निर्दलीय न बिगड़ दें वर्षों की मेहनत

कई वार्डों में विभिन्न राजनैतिक दलों से एेसे प्रत्याशी खड़े हैं जो कई सालों से मेहनत कर रहे थे। एेसे में अब उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कई सीट एेसी है कि निर्दलीय विभिन्न राजनैतिक दलों से खड़े प्रत्याशियों का चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं।

Nikay chunav:कोई गुब्बारा तो कोई डबल रोटी पर मांगेगा वोट, प्रत्याशियों को चुनाव चिंह हो चुके हैं आवंटित Nikay chunav:कोई गुब्बारा तो कोई डबल रोटी पर मांगेगा वोट, प्रत्याशियों को चुनाव चिंह हो चुके हैं आवंटित Nikay chunav:कोई गुब्बारा तो कोई डबल रोटी पर मांगेगा वोट, प्रत्याशियों को चुनाव चिंह हो चुके हैं आवंटित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News