Khabarwala24 News Hapur NIKAY CHUNAV : प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का रेलवे रोड स्थित मोहल्ला कलेक्टर गंज में जोरदार स्वागत किया गया।

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल आईआईए में पूर्व चेयरमैन व धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के महामंत्री धीरज चुग (सोनू चुग) के यहां पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है और नगर निकाय में भी भाजपा की सरकार बनने से ट्रिपल इंजन की सरकार में रिकार्ड विकास कार्य होंगे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार में रिकार्ड विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने मददाताओं से आह्वान किया कि बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर रमेश अरोड़ा, सुभाष तनेजा, राजीव चुग, हरीश गाबा, भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सिंह, गौरव अरोड़ा आदि मौजूद थे।


















