CLOSE AD

NEET2023 Exam- एक कप चाय…और टूट गया डॉक्टर बनने का सपना! जानिए क्या है यह पूरा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

NEET2023 Exam Khabarwala24 News Jaipur : देश के लगभग सभी घरों में दिन की शुरूआत एक कप चाय से होती है। और अगर दिन में जब भी चाय पीने का मौका मिले तो कोई भी नहीं छोड़ता है। लेकिन हैरानी की बात है कि इसी चाय ने एक होनहार बेटी के डॉक्‍टर बनने के सपनों पर पानी फेर दिया है। ऐसा क्या है कि एक कप चाय ने 18 साल की दिशा शर्मा के डॉक्टर बनने से रोक दिया।

परीक्षक ले रहे थे चाय की चुस्‍की

यह मामला राजस्थान के जयपुर का है। यहां बस्सी कस्बे की रहने वाली 18 साल की दिशा शर्मा बीते माह 7 मई को रामनगरिया के विवेक टैक्नो स्कूल में नीट NEET परीक्षा दे रही थीं। परीक्षा केंद्र पर टहलते हुए परीक्षक के हाथ में चाय का कप था जो चाय की चुस्कियां लेते हुए इधर-उधर घूम रहे थे। इसी बीच तभी चाय का कप उनके हाथ से छूटा और दिशा शर्मा की ओएमआर शीट पर जा गिरा। यह देखते ही दिशा के होश ही उड़ गए।

काफी गुहार के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

चाय गिरने से OMR शीट पर जो प्रश्नों के उत्तर लिखे थे, वे चाय फैलने से मिट गए। छात्रा दिशा शर्मा का आरोप है कि चाय गिरने से उसके 17 प्रश्नों के जवाब पूरी तरह से मिट गए। वो रोती-बिलखती रही, गुहार करती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। परीक्षा के समय दिशा ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी मांगा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

अदालत का दरवाजा खटखटाया

इसके बाद परीक्षक भी घटना के बाद गायब हो गया तो प्रिंसिपल से गुहार लगाई. साथ ही परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके पूरी घटना के संबंध में अवगत भी करवाया। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

12 वीं में थे 99.60 प्रतिशत अंक

आपको बता दें कि 12 वीं में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली दिशा शर्मा का डॉक्टर बनने का सपना जब परीक्षक की गलती से टूट गया तो अब हाईकोर्ट में मामले पर विचार की याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट ने भी उसकी याचिका पर NTA से दिशा की ऑरिजनल OMR शीट सहित पूरा रिकॉर्ड तलब किया है। वहीं, 4 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपल को परीक्षा सेंटर से क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News