Muzaffarnagar News: सौतेले देवर और पत्नी ने कर दी पति की हत्या, सैप्टिक टैंक में छुपाया शव , बदबू आई तो…

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Muzaffarnagar News Khabarwala24 News Muzaffarnagar : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां देवर-भाभी के नाजायज संबंधों में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने देवर के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों ने शव को टॉयलेट के गड्ढे में डाल दिया। जब बदबू फैलने लगी तो दोनों ने लाश को गड्ढे से निकालकर निर्माणाधीन मकान में दफना दिया। वारदात का पर्दाफाश तब हुआ जब पड़ोसियों को पत्नी की हरकतों पर शक हुआ, जिसके बाद मृतक के भाईयों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

मृतक के सौतेले भाई ने हत्या की बात कबूल करते हुए लाश को ठिकाने लगाने की जानकारी दी। पुलिस ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली पत्नी और मृतक के सौतेले भाई को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मकान में दफनाई गई लाश को बरामद कर लिया है।

सौतेले देवर से थे अवैध संबंध

यह वारदात मुजफ्फरनगर जनपद के थाना पुरकाजी क्षेत्र के मांडला गांव की है। जहां 36 साल का सागर अली अपनी पत्नी 34 वर्षीय आशिया और तीन बच्चों के साथ रहता था। सागर अली कपड़ों की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसका सौतेला भाई 25 वर्षीय सुहेल रुड़की में रहता था और पांच महीने पहले ही सऊदी अरब से लौटा था। सुहेल का अक्सर सागर अली के घर आना-जाना था। इस बीच उसका सागर की पत्नी आशिया की नजरें लड़ गई और दोनों के बीत नजदीकियां बढ़ गई। आशिया के कहने पर सुहेल ने उसी गांव में 100 गज की जमीन भी खरीद ली और उस पर मकान बनवाना शुरू कर दिया। सागर अली जब भी अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता तभी सुहेल अपनी भाभी आशिया के पास पहुंच जाता। करीब एक महीने पहले सागर अली देर रात अचानक घर पहुंचा तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ और उसने सुहेल के घर आने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद ही आशिया और सुहेल ने उसे ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

- Advertisement -

पति की गला घोटकर की हत्या

करीब 10 दिन पहले आशिया ने शातिराना अंदाज में सागर अली के खाने में बेहोशी की दवा मिला कर उसे अचेत कर दिया। इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में बने टॉयलेट के गड्ढे का स्लैप हटाकर लाश को उस में डाल दिया। अगले दिन आशिया ने पुरकाजी थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी। दो दिन बाद जब टॉयलेट के गड्ढे से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो आशिया ने टॉयलेट के गड्ढे के पास धूप बत्ती लगा दी और कहा कि किसी तांत्रिक ने बताया है कि घर में धूपबत्ती लगाओ तो तुम्हारे लापता पति का पता चल जाएगा।

परिजन और पड़ोसियों को होने लगा शक

आशिया के इस व्यवहार के चलते परिजन और पड़ोसियों को उस पर शक हुआ और उन्होंने आशिया से टॉयलेट का गड्ढा साफ कराने की बात कही। जिसके बाद आशिया ने अगले ही दिन प्रेमी सुहेल के साथ मिलकर देर रात टॉयलेट के गड्ढे से पति की लाश को निकालकर सुहेल के निर्माणाधीन मकान में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया, ताकि किसी को पता न चले। आधी रात को जब आशिया और सुहेल तस्ले में मिट्टी भरकर मकान में डाल रहे थे तो पड़ोसियों ने उन्हें देख लिया। इससे उनका शक और गहरा हो गया। पति की लाश को दफन करने के बाद दोनों एक बार फिर घर चले गए।

- Advertisement -

हत्या का जुर्म कबूल लिया

सागर अली के परिजन और पड़ोसी घर में पहुंचे तो उन्होंने आशिया और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद सभी ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने सागर अली की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर निर्माणाधीन मकान के उसकी लाश को बरामद कर लिया है।

सऊदी अरब में वेल्डिंग मैकेनिक था सुहेल

ग्रामीणों के मुताबिक सागर अली के पिता की दो पत्नियां थी। एक पत्नी से सागर अली और दो छोटे भाई हैं जबकि दूसरी पत्नी से सुहेल है। सुहेल रुड़की का रहने वाला है और 5 वर्ष से सऊदी अरब में वेल्डिंग मैकेनिक का कार्य कर रहा था। कुछ समय पहले ही वो वापस लौटा था.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की लाश

पुलिस ने बताया कि गांव मांडला में 9 जून को एक व्यक्ति सागर अली की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। घटना की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतका की पत्नी आशिया और उसके प्रेमी सुहेल ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को निर्माणाधीन मकान में दब दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर लाश को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-