Khabarwala 24 News New Delhi: Mountain Video पहाड़ी रास्तों को सबसे खतरनाक माना जाता है। वहां कब भूस्खलन हो जाए और पहाड़ टूट कर गिरने लगें, कुछ कहा नहीं जा सकता है। कभी भूकंप की वजह से तो कभी भारी बारिश की वजह से ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पहाड़ी इलाकों से आए दिन इस तरह की खबरें आती हैं, जिसमें जान-माल का भी नुकसान होता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ अचानक टूटने लगता है। कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो ताइवान के कीलुंग का है। ये वही ताइवान है, जिस पर चीन अपना दावा ठोंकता रहता है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो (Mountain Video)
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक सड़क के दूसरी ओर पहाड़ टूटने लग जाता है। ऐसे में वहां मौजूद एक कार चालक अपनी गाड़ी को रोककर पीछे करने लग जाता है। धीरे-धीरे इस लैंडस्लाइड की वजह से पूरी की पूरी सड़क जाम हो जाती है। पेड़ भी नीचे गिरने लगते हैं। तभी दिखाई देता है कि सफेद टोपी पहनी हुई एक महिला इस घटना का वीडियो बना रही है।
लेकिन जैसे ही उसे अहसास होता है कि ये लैंडस्लाइड भयावह रुप ले रही है, तुरंत वो वीडियो बनाती हुई पीछे भागने लगती है। जान बचाने की जगह उसका ध्यान वीडियो बनाने पर है, जिसकी वजह से लोग उस पर भड़क गए। उसी दौरान नजर आता है कि पहाड़ के धसकने की वजह से बाएं तरफ खड़ी बहुत सी गाड़ियां उसमें दब गईं, वहां भी लोग मौजूद हैं।
गाड़ियों की बन गई कब्रगाह (Mountain Video)
बता दें कि पहाड़ों पर अक्सर चौड़ी जमीन पर गाड़ियों को पार्क करने की जगह बना दी जाती है। यहां पर भी लोग अपनी गाड़ी पार्क किए थे। लेकिन जमीन धसकने की वजह से वो जगह गाड़ियों की कब्रगाह बन गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @epidemic_taiwan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन लिखा है कि कीलुंग के न्यू नॉर्थ फायर रास्ते में भयानक भूस्खलन। अब तक इस वीडियो को 27 लाख लोगों ने देखा है, जबकि हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। वहीं, सैकड़ों की संख्या में इस वीडियो पर कमेंट्स आए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Mountain Video)
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि हे भगवान! मैं तो बीते रात को ही इस रास्ते से गुजरा था। 6 दिन की लगातार बारिश ने सबकुछ बहा दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने वीडियो बना रही महिला को लेकर कमेंट किया है कि क्या इस महिला के लिए जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण वीडियो बनाना है? दूसरे यूजर ने लिखा है कि आखिर हर कोई महिला के बारे में क्यों बात कर रहा है, यह डरावना है कि नीचे भी कई लोग मौजूद हैं, जो तस्वीरें खींच रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा है कि प्रकृति की सजगता, क्या आप अभी भी पर्वतों की खुदाई करते रहेंगे? क्या आपने खुदाई के बाद प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान और निर्माण लागत का अनुमान लगाया है।