Maruti Van Blast Video यूपी में बम की तरह फटी मारु‍ति वैन, देखिए Video

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Maruti Van Blast Video आजकल हर कोई सुगम आवागमन के लिए गाड़ी या बाइक खरीदता है। इससे लंबा सफर भी आसान हो जाता है। इस बीच आए दिन गाड़ियों के एक्सीडेंट की खबरें खूब सुनने में आती हैं लेकिन क्या आपने कभी गाड़ी में खड़े-खड़े आग लगते देखा है? गाड़ी में आग लगते ही ऐसा कुछ हुआ कि देखने वाले इधर-उधर भागने लगे।

भागकर लोगों ने बचाई जान (Maruti Van Blast Video )

आपको बता दें कि यह मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है जहां एक जगह पर खड़ी मारुती वैन में अचानक आग लग गई। मामला यहीं तक नहीं थमा बल्कि गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ जैसे बम फटा हो। देखते-ही-देखते वैन के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

गाड़ी में गर्मी से भी लगती है आग (Maruti Van Blast Video )

अगर आप भी अपनी गाड़ी को गर्मियों में बाहर खड़ा करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए क्योंकि आपकी एक गलती से गाड़ी बम की तरह फैट सकती है।अगर आप भी गाड़ी से उतरने के दौरान सीट पर ही खाली पानी की बोतल भूल जाते हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। सीधी धूप पड़ने पर पानी की खाली बोतल लैंस का काम करती है जिससे सीट कवर जलने का खतरा होता है।

यह बरतें सावधानी (Maruti Van Blast Video )

गाड़ी के बोनट में फ्यूज कैपेसिटी का बॉक्स चेक करें। अगर मॉडिफिकेशन के दौरान आप ज्यादा कैपेसिटी का डिवाइस गाड़ी में इंस्टॉल करवाते हैं तो गाड़ी को आग के गोले में बदल सकती है। सिगरेट को जलाने के लिए लोग लाइटर का यूज करते हैं। कई बार जल्दबाजी में लाइटर गाड़ी के अंदर ही भूल जाते हैं। तेज धूप पड़ने और गर्मी के कारण लाइटर में ब्लास्ट हो जाता है और गाड़ी में आग लग सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD