Lucknow News:सपा के सामने क्या है बड़ी चुनौती, किन-किन लोकसभा सीटों पर है पार्टी का फोकस

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एका की मुहिम के बीच समाजवादी पार्टी के लिए अब पूर्वांचल में नए सिरे से जातीय समीकरणों को बिठाने की चुनौती आ गई है। मुश्किल तो पूर्वी यूपी की कुल 21 सीटों को अपने हिसाब से तैयार करने में है। इनमें भी 12 सीटों पर उसे खास उम्मीदें हैं। इस पूरे इलाके में सपा ने पिछले साल ही अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया था।

पार्टी को हाल में सियासी झटके लगने के बावजूद आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बेहतर करने की उम्मीद है। इसके बावजूद पार्टी जानती है कि अगर अपना कुनबा इस इलाके के कद्दावर पिछड़े नेताओं को लाकर बढ़ाती है तो उसे इससे मनोवैज्ञानिक बढ़त तो हासिल होगी। साथ ही गठबंधन की सूरत में कांग्रेस से सीटों को लेकर होने वाली बातचीत में बेहतर मोलभाव हो सकेगा। पार्टी की कोशिश है कि जातीय जनगणना के मुद्दे को इतना गर्मा दिया जाए कि पिछड़ों व अतिपिछड़ों का अधिकतम वोट अपने पाले में लाया जाए। पार्टी ने पीडीए यानी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का मुद्दा अब बड़े अभियान के तौर पर आगे बढ़ा रही है। इस बीच पार्टी ने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पुनर्गठन कर संगठन का विस्तार किया है।

- Advertisement -

सपा को सुभासपा से लगा झटका

सपा ओम प्रकाश राजभर के चले जाने थोड़ी चिंतित तो है क्योंकि पूर्वांचल में सुभासपा समर्थक राजभर वोट उसके पाले में जुड़ते थे वह अब भाजपा में जुड़ेंगे। पर दारा सिंह चौहान के मामले में ऐसा नहीं है। सूत्र बताते हैं कि दारा सिंह चौहान तो विधायक सपा से बने जरूर थे लेकिन यहां वह एडजस्ट नहीं हो पा रहे थे। विधानसभा चुनाव के बाद हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने क्रासवोटिंग करने वाले जिन तीन विधायकों को चिन्हित किया था। उनमें दारा सिंह चौहान का नाम भी पार्टी ने पता लगा लिया था।

सपा का सीटों पर है ध्यान

सपा के गठबंधन में अब रालोद के अलावा अपना दल कमेरावादी व जनवादी पार्टी हैं। भीम आर्मी भी साथ आ चुकी है। ऐसे में अपना दल कमेरावादी व जनवादी पार्टी ही पूर्वांचल में कुछ सीटों तक आधार रखती हैं। पूर्वी यूपी की 21 सीटों में सपा यूं तो पिछली बार केवल एक सीट आजमगढ़ ही जीती थी। उपचुनाव में सपा भी वह भी हार गई लेकिन जब 2022 के विधानसभा चुनाव हुए तो कई लोकसभा क्षेत्रों वाली सीटों में पार्टी ने विधानसभा सीटे जीत लीं। पार्टी को अब कौशांबी, जौनपुर, गाजीपुर, घोसी, लालगंज, मऊ, बस्ती, बलिया, जैसी सीटों पर उम्मीदें बढ़ी हैं, इसकी वजह है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में यहां बेहतर प्रदर्शन किया। इस तरह सपा ने पिछले चुनाव में पूर्वांचल में 135 विधानसभा सीटों में 44 सीटें जीत अपना प्रभाव दिखाया था।

add

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-