CLOSE AD

LPG PRICE : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर , जानिए क्या है रेट, कितनी मिली राहत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

LPG PRICE Khabarwala 24 News New Dehli : एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg gas) बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दिए हैं। आपको बता दें कि आज यानी 1 जून को Lpg सिलेंडर सस्ता हो गया। यह भी आपको बता दें कि यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है।

Lpg price : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर , जानिए क्या है रेट, कितनी मिली राहत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेटों में नहीं हुआ बदलाव

आपको बता दें एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर जून माह में कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये को हो गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये था और आज भी इसी रेट पर मिल रहा है।

क्या है कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये का हो गया है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1805.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

एलपीजी के जयपुर, पटना और इंदौर में क्या हैं रेट

पटना में अब 19 किलो वाला नीला एलपीजी सिलेंडर 2037 रुपये का है, जबकि 14 किलो वाली घरेलू सिलेंडर 1201 रुपये में मिल रहा है। इंडेन का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर जयपुर में 1796 रुपये का है तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1106.5 रुपये का। इसी तरह इंदौर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1877 का है तो घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये का।

Lpg price : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर , जानिए क्या है रेट, कितनी मिली राहत Lpg price : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर , जानिए क्या है रेट, कितनी मिली राहत Lpg price : सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर , जानिए क्या है रेट, कितनी मिली राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News