CLOSE AD

Junagadh Lion Viral Video शेरों से भिड़ गया बैल, मौका छोड़ दुम दबा के भागा जंगल का राजा, देखें वीडियो

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Junagadh Lion Viral Video गुजरात के जूनागढ़ में खुले में शेर घूमते दिख जाएं तो इसमें कोई नई बात नहीं है। जूनागढ़ समेत आसपास के कई इलाकों में शेर रिहायशी इलाकों में भ्रमण करते हैं, जिनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं। इस वक्त एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेर एक गाय का शिकार करने में लगे थे तभी बैल पहुंच गया और फिर शेर की हालत खराब हो गई।

गाय पर शेरों पर किया हमला (Junagadh Lion Viral Video)

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर मिलकर एक गाय का शिकार कर रहे हैं। गाय लगभग हार मान चुकी थी और शेर उसे काबू में ले चुके थे। दूर खड़े बाइक सवार इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। तभी एक बैल वहां पहुंच गया। बैल ने पहले शेरों के चंगुल में फंसी गाय को देखा और फिर गाय को छुड़ाने पहुंच गया।

वीडियो हो रहा वायरल (Junagadh Lion Viral Video)

गाय को पकड़कर सड़क किनारे दोनों शेर बैठे थे, आसपास कुछ और गाय-बैल दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक काले रंग का बैल शेरों के पास पहुंचा और कुछ ही देर बाद शेरों ने गाय को छोड़ दिया। इसके बाद गाय और बैल दोनों वहां से भाग निकले और शेर खाली हाथ रह गए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मामला, जूनागढ़-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास के मंगरोल तालुका का है, जहां गिरनार जंगल के गांव में देखे गए। वीडियो का अनुसार, मांगरोल के शेरियाज गांव में दो शेर देखे गए, जिन्होंने एक गाय को पकड़ लिया था। गाय, शेर का शिकार बन जाती अगर बैल वहां ना पहुंचता।

 

सोसाइटी में घुस गए थे शेर (Junagadh Lion Viral Video)

बता दें कि जूनागढ़ के जंगलों से अक्सर शेर निकलकर ग्रामीण या रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें शेर सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इतना ही नहीं, कई बार तो शेरों का पूरा कुनबा रिहायशी इलाके में घूमता देखा जा चुका है। साल 2023 में एक साथ 9 शेर एक सोसाइटी में घुस गए थे, जिसके बाद लोगों में भय का माहौल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-