इंडोनेशिया के Rayyan Arkan Dhika के नाव पर डांस ने जीता दुनिया का दिल, पैरिस से हॉलीवुड तक रैयान का स्वैग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Rayyan Arkan Dhika Dance Video: इंडोनेशिया के एक छोटे से गांव से निकलकर 11 साल के रैयान अर्खान धिका (Rayyan Arkan Dhika) ने अपने डांस से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। पारंपरिक Pacu Jalur फेस्टिवल के दौरान रेसिंग नाव की नोक पर खड़े होकर रैयान ने ऐसा डांस किया कि लोग देखते ही रह गए। उसका यह viral video अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। रैयान का यह अनोखा canoe dance न सिर्फ इंडोनेशिया, बल्कि पैरिस से लेकर हॉलीवुड तक चर्चा का विषय बन गया है।

नाव की नोक पर कमाल का बैलेंस और डांस (Indonesian Boy Rayyan Canoe Dance)

रैयान ने पारंपरिक Teluk Belanga परिधान और Malay Riau हेडक्लॉथ पहनकर नाव के सबसे आगे खड़े होकर डांस किया। नाव की नोक पर संतुलन बनाना अपने आप में मुश्किल है, लेकिन रैयान ने न सिर्फ बैलेंस बनाया, बल्कि अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया। चेहरे पर बिना कोई भाव लाए, वह flying kisses भेजता है, हाथ लहराता है और अपने हाथों को गोल-गोल घुमाकर ऐसे मूव्स करता है, जो किसी प्रोफेशनल डांसर को भी हैरान कर दे। उसका यह unique dance style और aura सोशल मीडिया पर छा गया है।

रैयान ने खुद बनाया डांस, दोस्त बोले- तू तो स्टार है! (Rayyan Viral Dance Story)

मीडिया से बातचीत में रैयान ने बताया, “मैंने ये डांस खुद बनाया था। ये अचानक मेरे दिमाग में आया। मेरे दोस्त मिलते हैं तो कहते हैं, तू तो viral हो गया!” रैयान की मासूमियत और टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है। उसके वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा views मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “मैंने सारे वीडियो देखे, लेकिन काले कपड़ों वाला ये बच्चा सबसे अलग है। इसका rhythm कमाल का है।” दूसरे ने लिखा, “इतना balance बनाना तो नामुमकिन लगता है।”

यहां देखें वीडियो

पैरिस से हॉलीवुड तक रैयान का स्वैग (Global Dance Trend)

रैयान का डांस इतना पॉपुलर हुआ कि फ्रेंच फुटबॉल क्लब PSG ने भी उसका डांस रीक्रिएट किया और लिखा, “इसका aura पैरिस तक पहुंच गया!” यह वीडियो 10 दिनों में 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, NFL स्टार और टेलर स्विफ्ट के बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स ने भी रैयान के डांस का अपना वर्जन शेयर किया, जिसे 14 मिलियन views मिले। रैयान का यह डांस अब global trend बन चुका है।

छोटे गांव से निकलकर बड़ा कमाल (Inspiring Dance Story)

रैयान ने दिखा दिया कि हुनर के सामने न स्टेज की जरूरत होती है, न बड़े नाम की। एक छोटे से गांव का यह साधारण सा बच्चा आज दुनिया भर में dance sensation बन चुका है। उसका confidence, style, और natural talent हर किसी को इंस्पायर कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, “इस बच्चे की चाल ही निराली है!” रैयान का यह viral canoe dance न सिर्फ एक डांस है, बल्कि एक प्रेरणा है कि सपने सच हो सकते हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD