CLOSE AD

Indian Railways 100 किमी तक मालगाड़ी में मौत का सफर, RPF ने बचाई पहिए के बीच बैठे बच्चे की जान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Indian Railways कई ऐसे मामले सोशल मीडिया के जरिए सामने आते हैं, जिन्हें जानने के बाद सब हैरान रह जाते हैं। अब एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है। यहां एक ऐसे बच्चे का रेस्क्यू किया गया है, जो 100 किमी तक मालगाड़ी के पहिए के पास बैठकर सफर करता रहा। हालांकि बच्चे को RPFने बचा लिया।

खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा बच्चा (Indian Railways)

बताया जा रहा है कि बच्चे का घर रेलवे ट्रैक के बगल में ही था। रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी और खेलते-खेलते बच्चा मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस दौरान मालगाड़ी चल पड़ी और बच्चा उतर नहीं पाया। वह मालगाड़ी पर पहिए के पास ही बैठ गया।

RPF के जवानों ने बचाई बच्चे की जान (Indian Railways)

इतनी भीषण गर्मी में बिना किसी सुविधा के और बिना डरे बच्चा मालगाड़ी पर बैठा रहा और हरदोई पहुंच गया। बताया गया कि वह करीब 100 किलोमीटर तक इ

सी तरह सफर करता रहा। हरदोई में RPFके जवानों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसका रेक्स्यू किया।
बताया गया कि ये घटना 19 अप्रैल की है। आरपीएफ पोस्ट हरदोई व चाइल्ड हेल्पलाइन हरदोई द्वारा बच्चे को राजकीय बाल गृह लखनऊ भेज दिया गया है। सामने आये वीडियो में बच्चा काफी थका और डरा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि उसे सकुशल बचा लिया गया।

बताया गया कि ये बच्चा लखनऊ का रहने वाला है और पिता के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था तभी ट्रेन निकल गई और बच्चा उतर नहीं पाया। 100 किमी दूर हरदोई में RPF के जवानों ने जब इसे देखा तो आनन फानन से उसे उतारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News