HPDA NEWS Khabarwala24 News Hapur: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी और सदस्यों ने हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपा। जिसमें पुलिया तथा जर्जर खड़ंजे को ठीक कराने की मांग की गई।
यूनियन के नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी व जिला महासचिव सियानंद त्यागी ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम श्यामनगर के किसानों की भूमि प्रीत विहार आवासीय कालोनी के लिए अधिग्रहण की गई थी। प्राधिकरण द्वारा ग्राम श्यामनगर व क्षेत्र का विकास प्रीत विहार की तर्ज पर किया जाना तप पाया गया था ।उसी क्रम में मोदीनगर रोड से ब्रहमादेवी स्कूल से प्रीत विहार- श्यामनगर रेलवे फाटक तक मिनी बाईपास का रास्ता सन 2011 में प्राधीकरण द्वारा निर्मााण कराया गया था । जिसमें एक किलोमीटर काली सड़क के रूप में पुन: निर्माण करा दिया गया है शेष भाग लगभग 800 मी. खंडजे के रूप में जर्जर तथा गहरे गड्ढो में तब्दील हो गया है। जिस पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं। इस रास्ते से हापुड़ शहर के जाम से भी छुटकारा मिलता है तथा कई गांवों के लोगों का तथा कई बड़े नामी स्कूलों के छात्र छात्राओं का आवागमन होता है। अर्थात यह रास्ता बहुत ही जरूरी है इसी मार्ग में खड़ौली (छोईए) पड़ता है जिसपर पुलिया का निमार्ण कराना भी बहुत जरूरी है? अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त सम्पर्क मार्ग बाईपास के जर्जर भाग का पुन: निमार्ण कराने तथा बीच रास्ते में पहले वाले खड़ौली (छोईया ) पर इधर से उधर जाने के लिए पुलिया का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर मोनू त्यागी, हेम सिंह प्रधान, राधेलाल त्यागी आदि मौजूद थे।