Khabarwala24NEWS Hapur HEALTH NEWS: मलेरिया Malaria को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO)डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि इस वर्ष गढ़ ब्लाक को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ Malaria मलेरिया विभाग को प्रतिदिन ब्लाक के गांवों और कस्बा में निरीक्षण करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। निरीक्षण की प्रतिदिनि रिपोर्ट उनके पास पहुंचेगी।
अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया
CMO सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि गढ़ ब्लाक Malaria मलेरिया को लेकर अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। पिछले वर्ष यहां पर 48 मरीज सामने आए थे। इन दिनों गर्मी का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में संचारी रोग के बढ़ने की आशंका अधिक रहती है। अभी तक जिले में Malaria मलेरिया के सात रोगी सामने आए हैं। इसके बाद Malaria मलेरिया का प्रकोप अधिक न फैले, इसलिए मलेरिया विभाग और कीट विशेषज्ञों की टीमों को जिले का सर्वे करने का निर्देश जारी किए गए हैं।
120 स्थान पर पाया गया था Malaria का लार्वा
उन्होंने बताया कि कुल 120 स्थान ऐसे पाए गए हैं। जहां पर Malaria मलेरिया के लार्वा का घनत्व बेहद अधिक पाया गया है। टीमों ने लार्वा को तो नष्ट करा दिया गया है, लेकिन इन क्षेत्रों में अभी भी बीमार फैलने की आशंका है। इस समस्या से निपटने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कराने के निर्देश Malaria मलेरिया विभाग को दे दिए हैं। इसके अलावा घर-घर जाने वाली टीमों को किट भी मुहैया कराई जाएगी। ताकि मरीजों के स्वास्थ की जांच हो सके।