Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव उसके ही घर के कमरे में पंखे से चादर से बनाए गए फंदे पर लटका मिला। शव को देखकर स्वजन दंग रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं युवक की मौत के बाद उसके परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला एक युवक पिछले काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। इसको लेकर परिजन उसका उपचार करा रहे थे। बताया गया है कि शुक्रवार की रात को युवक खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह जब वह सोकर उठने के बाद नीचे नहीं आया तो परिजन कुछ शक हुआ। परिजन कमरे में पहुंचे और कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने खिड़की खोल कर देखी तो युवक का शव उसके कमरे के पंखे पर बैड की चादर से बनाए गए फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भे दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी