Hapur News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(रोबिन शर्मा): दोस्तों के साथ बृजघाट गंगा में डुबकी लगा रहा खुर्जा क्षेत्र का एक युवक तेज बहाव के साथ गहरे पानी में डूब गया । जबकि उसके तीन साथियों को नाव चलाने वाले नाविकों ने अथक प्रयास के बाद सकुशल बचा लिया।
क्या है पूरा मामला
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव सिरवाश निवासी जितेन्द्र राघव का बेटा रवि बुधवार की दोपहर को अपने तीन साथियों के साथ बृजघाट गंगा में स्नान करने आया था । डुबकी लगाने के दौरान गंगा के तेज बहाव के साथ चारों साथी गहरे पानी में डूबने लगे जिनका शोर सुनकर गोताखोर मुनेश निषाद, सुंदर निषाद,पूर्ण निषाद,किशनलाल निषाद , रामेश्वर निषाद,जगवा, अनिकेत निषाद ने गंगा में छलांग लगा दी और अथक प्रयास करते हुए गहरे पानी में डूब रहे तीन युवकों को सकुशल बचा लिया। परंतु रवि कुमार तेज बहाव के साथ गहरे पानी में डूब कर आंखों से ओझल हो गया।
डूबे युवक की तलाश में जुटे
गोताखोरों द्वारा बचाए गए साथियों द्वारा सूचना दिए जाने पर रवि कुमार के परिजन बृजघाट गंगा नगरी के लिए रवाना हो गए हैं। वही गंगा में डूब कर लापता हुए रवि कुमार की नगर पालिका परिषद के गोताखोर एवं नाव चलाने वाले नाविक खोजबीन करने में जुटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मौके पर पुलिस टीम गोताखोर और नाविकों के माध्यम से गंगा में डूबे युवक की तलाश कर रही है



