Hapur News Khabarwala24 News Hapur : ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के दौरान डूबे युवक का शव तीसरे दिन पड़ोसी जिले अमरोहा के गांव दयावली से गोताखोरों ने बरामद कर लिया है। शव के मिलने के बाद परिजन में कोराम मच गया है।
जिला मुरादाबाद के गोविंद नगर निवासी सागर पुत्र जितेंद्र, अपने दोस्त यश व मोनू के साथ शुक्रवार की दोपहर को गंगा स्नान को ब्रजघाट आए थे। तीनों दोस्त नाव से गंगा के दूसरे छोर पर स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान सागर व यश गंगा में डूबने लगे। श्रद्धालुओं के शोर पर गोताखोरो ने यश को बचाया लिया था। लेेकिन उस समय सागर गंगा में डूब गया था। तभी से गोताखोर उसके शव को तलाश कर रहे थे।रविवार की शाम को जिला अमरोहा के गांव दयावली से गोताखोर मुकेश,दीपचंद,भोलू ने उसके शव को बरामद कर लिया ।वही सागर के शव मिलने पर परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।चौकी प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि युवक के शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।