CLOSE AD

Hapur News:छात्रा पीएम से करेगी मांग: ‘INDIA का नाम बदलकर रखा जाए हिन्दुस्तान’: कोलकाता से साइिकल पर सवार होकर निकले पिता-पुत्री

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala24News Hapur:INDIA का नाम बदल कर हिंदुस्तान करने की मांग को लेकर एक पिता और पुत्री कोलकाता से दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। वह साइकिल चलाते हुए जनपद हापुड़ में पहुंचे। साइकिल पर तख्ती लगाए ये मांग की गई है कि इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखा जाए। वेद पंडिता बासु नौवीं क्लास की छात्रा है। पुत्री 9 अप्रैल को अपने पिता के साथ साइकिल पर सवार होकर कोलकाता से निकली थी। शनिवार को वह जनपद में पहुंचे। दोनों अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

क्यों इंडिया को हिंदुस्तान करवाना चाहती है

बताया जा गया कि पहले यहां से वह गाजियाबाद जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मिलकर अपनी मांगों को रखेगी। बताया गया कि नौ वीं कक्षा की छात्रा बासु इतिहास की किताबों में ईस्ट इंडिया कंपनी की पढ़ाई की तो जब भी इंडिया का नाम सुनती है तो उसे ईस्ट इंडिया कंपनी की याद आती है। इस कारण वह इंडिया से बदलकर हिंदुस्तान करवाना चाहती है।

बेटी बोली सिर्फ साइकिल से ही जाना है

कोलकाता के विश्वरूप बासु बताते हैं उनकी बेटी बासू ने कहा कि वह साइकिल लेकर कोलकाता से चलकर दिल्ली में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलना चाहती है। वह चाहती हैं कि इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखा जाए। पहले तो उन्होंने मना किया लेकिन वह नहीं मानी । उन्होंने कहा कि वह गाड़ी से लेकर चलते हैं, लेकिन पुत्री ने मना कर दिया। बसु ने कहा कि साइिकल से ही जाना है, इसलिए वह भी अपने बेटे की साइकिल लेकर उसके साथ चल दिए क्योंकि वह बेटी को अकेले छोड़ नहीं सकते। उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते जगह-जगह पर लोगों ने बेटी की हौसला अफजाई की है।

Chhatra basu
Chhatra basu

मैं भारत के लिए इतना भी नहीं कर सकती

छात्रा वेद पंडिता बासु बताती है कि इंडिया का नाम बदलकर हिंदुस्तान रखना चाहती हूं। इसलिए वह कोलकाता से 9 अप्रैल को ही दिन के 11 बजे चली है। दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करना है। बच्ची का कहना है कि जब देश के प्रधानमंत्री चार घंटे सो कर 20 घंटे काम कर सकते हैं तो वह अपने भारत के लिए इतना भी नहीं कर सकती।

Hapur news:छात्रा पीएम से करेगी मांग: 'india का नाम बदलकर रखा जाए हिन्दुस्तान': कोलकाता से साइिकल पर सवार होकर निकले पिता-पुत्री Hapur news:छात्रा पीएम से करेगी मांग: 'india का नाम बदलकर रखा जाए हिन्दुस्तान': कोलकाता से साइिकल पर सवार होकर निकले पिता-पुत्री Hapur news:छात्रा पीएम से करेगी मांग: 'india का नाम बदलकर रखा जाए हिन्दुस्तान': कोलकाता से साइिकल पर सवार होकर निकले पिता-पुत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News